Shocking price of these 2 tv 30 lakh rupees people can buy flat or a car in this budget hisense, इन TV के दाम सुनकर घुम जाएगा सिर, एक के दाम में आ जाएगी कार तो दूसरे की कीमत मे मिल जाएगा फ्लैट

दरअसल कंपनी के 100 इंच वाले टीवी की कीमत 9,99,999 रुपये और 116 इंच की कीमत 29,99,999 रुपये रखी गई है. हैं न ये दाम एकदम चौंका देने वाले. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये दाम इतने हैं कि इस कीमत पर एक अच्छी सी कार या फिर कुछ जगहों पर फ्लैट भी मिल सकता है. बता दें कि ग्राहक इन स्मार्ट टीवी को अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
ऑडियो एक्सपीरिएंस को भी खास बनाया गया है. टीवी में 6.2.2 चैनल CineStage X Surround सिस्टम दिया गया है, जिसे हाईसेंस ने Devialet के साथ मिलकर तैयार किया है. इसमें टॉप-फायरिंग स्पीकर्स, एक इंटीग्रेटेड सबवूफर और WiSA SoundSend औप eARC सपोर्ट मिलता है, जिससे घर पर ही थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है.
गेमिंग के शौकीनों के लिए ये टीवी बेहतरीन साबित हो सकता है. इसमें 165Hz Game Mode Ultra, AMD FreeSync Premium Pro और Variable Refresh Rate (VRR) का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही, एक गेम बार भी मौजूद है, जिससे गेमर्स तुरंत अपनी गेमिंग सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं.
हाईसेंस UX ULED RGB Mini-LED TV सीरीज़ VIDAA Smart OS पर काम करती है, जो 28 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें हिंदी भी शामिल है. कंपनी ने इस सीरीज़ के लिए 8 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है, जो इसे एक फ्यूचर-प्रूफ स्मार्ट टीवी बनाता है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.