जून तिमाही में ऑटो सेक्टर ने दिखाया दम, बिकीं 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां, महाराष्ट्र नंबर वन


Last Updated:

Auto Sales: इंडस्ट्री बॉडी SIAM के अनुसार, अप्रैल-जून 2025 में भारत में 10.12 लाख पैसेंजर व्हीकल बिके. इसमें महाराष्ट्र टॉप पर रहा. GST घटने से दिवाली पर कार-बाइक सस्ती हो सकती हैं.

जून तिमाही में ऑटो सेक्टर ने दिखाया दम, बिकीं 10 लाख से ज्यादा गाड़ियांभारत में अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड गाड़ियों की बिक्री
Auto Sales: भारत में कार और टू-व्हीलर की मांग लगातार बनी हुई है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश में 10 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicles) बिके. इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 10.12 लाख गाड़ियां बेची गईं. इनमें महाराष्ट्र ने 1.19 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर वन पोजीशन हासिल की.

कारों के साथ-साथ टू-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ दिखी. इस दौरान देशभर में 46.75 लाख दोपहिया वाहन बिके, जिसमें उत्तर प्रदेश 8.18 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे आगे रहा. वहीं, कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2.23 लाख यूनिट्स रही, जिसमें महाराष्ट्र ने 32,000 यूनिट्स की बिक्री कर टॉप किया.

थ्री व्हीलर के 1.65 लाख यूनिट्स बिके
थ्री व्हीलर की बात करें तो इस सेगमेंट में 1.65 लाख यूनिट्स बिके. इसमें उत्तर प्रदेश ने 21,000 यूनिट्स के साथ बाजी मारी. जुलाई 2025 में कंपनियों से डीलरों को भेजे जाने वाले पैसेंजर व्हीकल की संख्या 3,40,772 यूनिट रही, जो पिछले साल जुलाई के मुकाबले थोड़ी कम है. जुलाई 2024 में थोक बिक्री 3,41,510 यूनिट थी.

GST घटेगा तो दिवाली पर और सस्ती हो सकती हैं कार-बाइक
सरकार जल्द ही जीएसटी सुधार ला सकती है. प्रस्ताव है कि छोटी कारों और टू-व्हीलर पर टैक्स घटाकर 28 फीसदी से 18 फीसदी किया जाए. अगर ऐसा हुआ तो दिवाली से पहले गाड़ियां और किफायती हो जाएंगी.

FY26 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1 से 4 फीसदी बढ़ने का अनुमान : इक्रा
बता दें कि घरेलू पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में चालू वित्त वर्ष 2025-26 में थोक बिक्री में 1 से 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज होने का अनुमान है. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई में थोक बिक्री में क्रमिक आधार पर 8.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि बिक्री की मात्रा सालाना आधार पर 3.4 लाख इकाइयों पर स्थिर रही. खुदरा बिक्री में भी क्रमिक आधार पर 10.4 फीसदी का सुधार हुआ, लेकिन यह सालाना आधार पर 0.8 फीसदी कम रही.

authorimg

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

जून तिमाही में ऑटो सेक्टर ने दिखाया दम, बिकीं 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading