realme may soon bring 15000mah battery phone can work for 4 days no switch off- कभी देखा है 15000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन, 4 दिन इस्तेमाल किया तो भी नहीं होगा ऑफ, बन जाएगा पावर बैंक भी


Last Updated:

रियलमी का 15,000mAh बैटरी फोन पेश किया है जो कि 4 दिन का बैकअप देने का दावा करता है. कॉन्सेप्ट फोन को लेकर बताया गया है कि ये 18 घंटे वीडियो रिकॉर्डिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है.

कभी देखा है 15000mAh बैटरी वाला फोन, 4 दिन इस्तेमाल किया तो भी नहीं होगा ऑफरियलमी लाएगा 15000mAh बैटरी फोन.
रियलमी ने एक नया कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है जिसमें 15,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन में 100% फुल सिलिकॉन एनोड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी मदद से ये 1200 Wh/L एनर्जी डेंसिटी हासिल करता है. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर लगातार 4 दिन तक चल सकता है. इतना ही नहीं, इसमें 18 घंटे का कंटिन्यूस वीडियो रिकॉर्डिंग टाइम और 53 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम भी मिलेगा.

बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का डिज़ाइन काफी स्लिम है. रियलमी का कहना है कि ये फोन सिर्फ 8.89mm मोटा है. इसके साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है, यानी जरूरत पड़ने पर यह स्मार्टफोन पावर बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

डिजाइन के मामले में ये फोन रियलमी के 10,000mAh कॉन्सेप्ट फोन जैसा ही है, फर्क सिर्फ कैमरा मॉड्यूल में है. इस बार कैमरे को दो अलग-अलग हॉरिज़ॉन्टल कटआउट्स में दिया गया है, जो इसे थोड़ा अलग लुक देता है.

हाई-परफॉर्मेंस कूलिंग टेक्नोलॉजी
रियलमी ने अपने 7th अनिवर्सिरी सेलिब्रेशन में इस कॉन्सेप्ट फोन के साथ एक Chill Fan Phone भी शोकेस किया है. इसमें Thermoelectric Cooling (TEC) टेक्नोलॉजी वाला इनबिल्ट फैन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी अब तक सिर्फ एक्सटर्नल कूलिंग सिस्टम्स में ही देखी गई थी.

इस टेक्नोलॉजी की मदद से फोन का टेम्परेचर 6 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है, जिससे हाई-एंड गेम्स जैसे Genshin Impact और Honkai को हाई फ्रेमरेट्स पर स्मूदली खेला जा सकेगा. बता दें कि इसी साल रियलमी ने 10,000mAh बैटरी वाले कॉन्सेप्ट फोन को भी दिखाया था. अब देखना ये है कि कंपनी कब अपने बैटरी वाले फोन को पेश करती है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

कभी देखा है 15000mAh बैटरी वाला फोन, 4 दिन इस्तेमाल किया तो भी नहीं होगा ऑफ



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading