डर सबको लगता है, गला सबका…Delhi Police के DCP ने लॉरेंस बिश्नोई को कहा ‘साहब’, भड़क गए यूजर्स; वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साहब कहकर संबोधित करते दिखे. जैसे ही यह वीडियो सामने आया लोगों ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए और यूजर्स ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला बयान 

मामला 25 लाख रुपये की उगाही से जुड़ा है. ज्वेलरी शोरूम से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी इसी दौरान डीसीपी ने कहा “देखिए इस चीज को मैं अभी सर्टिफाई नहीं कर सकता लेकिन मैं ये बता सकता हूं कि इसमें जो मैसेज था, वो कॉल था उसमें लॉरेंस बिश्नोई साहब का नाम लिया गया था.” बस फिर क्या था लॉरेंस बिश्नोई साहब वाले इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

सोशल मीडिया पर गुस्से का माहौल 

वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.  एक यूजर ने लिखा पुलिस भी शायद बिश्नोई के खौफ में है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि गैंगस्टर को साहब कहोगे तो आम जनता का भरोसा पुलिस पर कैसे रहेगा. इसके अलावा एक यूजर ल‍िखता है क‍ि जुबान स्‍ल‍िप हो जाती है इतना सीरि‍यस नहीं है.

लॉरेंस बिश्नोई जेल से चला रहा गैंग 

लॉरेंस बिश्नोई 2014 से जेल में बंद है, लेकिन फिर भी उसकी गैंग पंजाब से मुंबई तक एक्टिव है. उसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, अभिनेता सलमान खान को धमकी और हाल ही में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में सामने आ चुका है. एनआईए की चार्जशीट के अनुसार बिश्नोई का नेटवर्क दाऊद इब्राहिम की तरह फैला हुआ है और उसके पास देश-विदेश में करीब 700 शूटर एक्टिव है. 

पुलिस की छवि पर सवाल 

डीसीपी का यह बयान महज जुबानी चूक थी या गैंगस्टर का खौफ, इस पर बहस छ‍िड़ गई है. आम लोग कह रहे हैं कि जब दिल्ली पुलिस अधिकारी खुलेआम गैंगस्टर को साहब कहेगा तो फिर आम जनता का क्या होगा. हालांक‍ि इस वीड‍ियों को पुलि‍स ने अनजाने में हुआ एक वाक्या बताया है.

ये भी पढ़ें-Video: कार की टक्कर से नदी में गिरा बाइकर, मौके पर मौत, सामने आया भयंकर एक्सीडेंट का वीडियो





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading