रावण का भांजा कौन था? किस देवता के वरदान से बन गया था शक्तिशाली राक्षस, पढ़े वाल्मीकि रामायण की रोचक कथा

Who was Ravana’s nephew: रावण का भांजा लवणासुर त्रेतायुग का भयंकर राक्षस था जिसने महादेव से अमोघ त्रिशूल पाया और मांधाता से राज्य छीना, शत्रुघ्न ने उसका वध कर मथुरा बसाई थी.

जानिए कौन था रावण का खतरनाक भांजा

लवणासुर मथुरा से लगभग साढ़े तीन मील दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित मधुपुरी का राजा था, जिसे मधुवन ग्राम भी कहते हैं. आज भी यहां लवणासुर की गुफा है. लवणासुर अपने मामा रावण की तरह महादेव का भक्त था और उसने तप कर अमोघ त्रिशूल हासिल किया था. उस त्रिशूल के बल पर उसने भगवान श्रीराम के पूर्वज मांधाता यौवनाश्व चक्रवर्ती सूर्यवंशी सम्राट से राज्य छीन लिया था.
लवणासुर अपने मामा की ही तरह रूद्र की राक्षसी उपासना में पशुओं, मनुष्यों और ब्राह्मणों की नर बलि दिया करता था. वैदिक यज्ञ करने वाले ऋषियों के लिए तो वह काल था. त्रस्त देवताओं की प्रार्थना पर श्रीराम ने अपने छोटे भाई शत्रुघ्न को लवणासुर का वध करने का आदेश दिया. शत्रुघ्न युद्ध के लिए जाते समय महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में भी रुके थे.
शत्रुघ्न ने कई दिनों तक चले भयंकर युद्ध में रावण के भांजे लवणासुर को न केवल बुरी तरह हराया, बल्कि उसका वध भी किया. वध करने के बाद उन्होंने भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा को नए सिरे से बसाया. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में लोणार सरोवर, जो पहले लवणासुर सरोवर था, विश्व प्रसिद्ध है. माना जाता है कि शत्रुघ्न ने यहीं पर लवणासुर का वध किया था तभी इसका नाम लवणासुर सरोवर पड़ा.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.