बैलेंस नहीं हो रहा हमसे… पाकिस्तान में बाढ़ की रिपोर्टिंग करने गईं दीदी को याद आ गई नानी, बोलीं- दुआ करें गाइज; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके में रिपोर्टिंग करने गई रिपोर्टर मेहरुन्निसा अचानक कैमरे के सामने घबरा गई और अपने डर को खुलेआम जाहिर कर बैठीं. नाव पर बैठकर रिपोर्टिंग कर रही मेहरुन्निसा का यह अंदाज लोगों को इतना असली और रिलेटेबल लगा कि इंटरनेट पर हर जगह यही क्लिप शेयर हो रहा है.
नाव पर बैठी रिपोर्टर बोलीं, मेरा दिल यूं-यूं कर रहा है
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मेहरुन्निसा बाढ़ के पानी के बीच नाव पर बैठकर रिपोर्टिंग कर रही थी. तभी उन्होंने कैमरे के सामने कहा मेरा दिल यूं-यूं कर रहा है… मैं बहुत डरी हुई हूं. दोस्तों, मेरे लिए दुआ करें. उनकी आवाज और हाव-भाव से साफ झलक रहा था कि वह डरी और घबराई हुई है. इस सच्चे रिएक्शन ने वीडियो को इंटरनेट पर और भी मजेदार और वायरल बना दिया.
सोशल मीडिया पर छिड़ी मीमबाजी
इस वीडियो को खुद उनके चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया था. जिसके बाद यह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर धड़ाधड़ शेयर होने लगा. वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार कमेंट कर दिए. किसी ने लिखा नया मीम आ गया है तो किसी ने इसे दूसरा चांद नवाब मोमेंट बता दिया. इंस्टाग्राम पर तो लोग जमकर मीम्स बना रहे हैं एक ने लिखा मैं सदके मेरी जान… शी इज सा एडोरेबल जबकि दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा ऐसी भी क्या मजबूरी थी बहन.
इंटरनेट को मिला नया फेवरेट रिपोर्टर
इंस्टाग्राम पर जिस अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया उसने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा इंटरनेट को अपना नया फेवरेट रिपोर्टर मिल गया है. इस क्लिप को अब तक 4.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही यूजर्स इस पर लगातार मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.
रिपोर्टिंग में दिखा असली डर
वीडियो के एक और हिस्से में मेहरुन्निसा ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी और कहा कि ऐसे वक्त पर बाढ़ क्षेत्र में आकर टिकटोक वीडियो न बनाएं क्योंकि यहां जान का खतरा हो सकता है. उनके यह शब्द बताते हैं कि मैदान में जाकर रिपोर्टिंग करना कितना रिस्की होता है और रिपोर्टर किस दबाव में काम करते हैं.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.