मास्साब सनी देओल के फैन हैं… IAS की तैयारी के लिए स्टूडेंट को ऐसे किया मोटिवेट, यूजर्स पूछने लगे- जंग की तैयारी करवा रहे हैं क्या?

IAS बनना काफी मुश्किल काम होता है और उससे भी मुश्किल होता है IAS कोचिंग करते वक्त खुद को लगातार मोटिवेट रखना. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें IAS कोचिंग के एक शिक्षक अपने छात्र को बेहद जोशीले अंदाज में प्रेरित करते दिख रहे हैं. शिक्षक का तरीका पढ़ाई तक सीमित नहीं है. वह उसको दिमागी तौर पर मजबूत कर रहे हैं.
और आत्मविश्वास बढ़ाने पर भी जोर दे रहे हैं. इस वीडियो में छात्र को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए तैयार किया जा रहा है और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अनोखे अंदाज का इस्तेमाल किया गया है. कुछ लोगों को टीचर में बॉर्डर फिल्म के सनी देओल की झलक दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
मास्साब तो सनी देओल के फैन निकले
छात्र डिमोटिवेट हो जाते हैं. तो ऐसे में टीचर्स का काम होता है. उन्हें मोटिवेशन देना उन्हें अपने लक्ष्य की तरफ दोबारा से बढ़ाने के लिए प्रेरित करना. और कोई IAS जैसे बड़े पद के लिए अगर कोई तैयारी कर रहा हो तो ऐसे में मोटिवेशन का स्तर भी बढ़ाना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर अपने छात्र को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं. लेकिन मास्टर जी का अंदाज सनी देओल जैसा है. भले ही आप IAS की तैयारी करने की नहीं सोच रहे हों.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
लेकिन वीडियो देखने के बाद आप इतने मोटिवेट हो जाएंगे की तुरंत फॉर्म भर देंगे. वीडियो में टीचर छात्रा से कहते हुए सुनाई देते हैं ‘ टीचर गया था इस की तैयारी कर रहा है तो अभी छोड़ देगा तुझे गर्मी लगती है सर्दी लगती है इसका मतलब तुझे मंजिल दिखाई नहीं देती है. जिसके दिल ओ दिमाग में IAS का जुनून सवार होता है उसे न तो सर्दी लगती है न गर्मी.’ गूगल मीडिया पर वीडियो भाभी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस भाई का IAS क्लियर नहीं हुआ तो किसी का नहीं होगा।
कट्टा सर और रस खान सर के राह पर चलते एक और धुरंधर pic.twitter.com/fTot2hQPpD
— रावण (@raavan_india) August 27, 2025
यह भी पढ़ें: Video: कौन हिंदू-कौन मुस्लिम? इंटरनेट पर छाया गणपति उत्सव का सबसे प्यारा वीडियो, देखें
लोग बोले पढ़ाई के लिए मोटिवेट कर रहे हो या जंग के लिए
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @raavan_india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं एक यूजरनेम कमेंट करते हुए लिखा है ‘गुरुजी पढ़ाई के लिए उत्साह वर्धन कर रहे हैं या जंग लड़ने के लिए.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘ सनी देओल है यह तो.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘अब तो क्लियर हो के ही रहेगा.’
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.