Video: तू खाने पर फोकस कर भाई! मालिकों ने चेक की कुत्तों की लॉयल्टी, वीडियो देख आएगी हंसी

Loyalty Test of Pet Dogs: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है. इसमें लोग अपने पालतू कुत्तों की वफादारी यानी लॉयल्टी टेस्ट कर रहे हैं. कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें मालिक अपने कुत्ते को खाना देकर थोड़ी दूरी पर बैठ जाता है. तभी अचानक दो नकाबपोश लोग घर के अंदर घुसते हैं और मालिक पर हमला करने का नाटक करते हैं.
कुत्ता खाना खाता रहा लेकिन नहीं बचाई मालिक की जान
आम तौर पर लोग उम्मीद करते हैं कि कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करेगा, भौंकेगा या हमलावरों को डराएगा. लेकिन इन वायरल वीडियो में नजारा बिल्कुल उल्टा देखने को मिलता है. कुत्ते को जैसे ही खाना मिलता है, वह पूरी तरह उसी में व्यस्त हो जाता है. नकाबपोश लोग मालिक पर हमला करने का नाटक करते रहते हैं, लेकिन कुत्ता उनकी तरफ देखता तक नहीं और मजे से अपना खाना खाता रहता है.
Loyalty test. 😂😂 pic.twitter.com/13IXDFqdH6
— The Figen (@TheFigen_) August 27, 2025
इन वीडियो को देखकर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि “इतना लॉयल कुत्ता कि मालिक पिटता रहा, लेकिन इसे सिर्फ खाने से मतलब है.” तो किसी ने मजाक किया कि “यह कुत्ता कह रहा होगा – पहले खाना खत्म कर लूं, फिर मालिक को बचाऊंगा.” कई यूजर्स ने इसे सबसे मजेदार वीडियो करार दिया है.
लाखों लोगों ने शेयर किया वीडियो
हालांकि कुछ लोग इसे हंसी-मजाक का विषय मान रहे हैं, वहीं कुछ ने यह भी कहा कि हर कुत्ता ऐसा नहीं होता. कई बार पालतू जानवर अपने मालिक की रक्षा के लिए जान की बाजी भी लगा देते हैं. लेकिन इन वायरल क्लिप्स ने यह जरूर साबित कर दिया है कि खाने का लालच कुत्तों के लिए सबसे ऊपर होता है.
वीडियो को लाखों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. खास बात यह है कि इन्हें देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर हंसी आ जाती है. यह ट्रेंड लोगों को हल्का-फुल्का मनोरंजन दे रहा है और यह भी दिखा रहा है कि पालतू जानवर भी इंसानों की तरह कभी-कभी बेहद मजाकिया हरकतें कर जाते हैं.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.