और ये पत्थर घिस कर सितारा बन गया… दुबई पहुंच गया अपना राजू कलाकार, चमचमाती कार में वीडियो वायरल

बल्कि दुबई की चमचमाती लक्ज़री कार में नजर आ रहे हैं. जहां वह काले कलर का सूट-बूट पहनकर किसी मशहूर सिंगर की तरह गाना गा रहे हैं. जो राजू कभी सड़कों पर गाना गाता था. आज उसे ऐसे देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
दुबई में लग्जरी कार में नजर आया राजू कलाकार
सोशल मीडिया बड़ी अजीब चीज है. कब किसको अर्श से उठाकर फर्श पर गिरा दे. तो कब किस फर्श से उठाकर अर्श पर बिठा दें. यह कोई भी नहीं जानता और पिछले कुछ समय से ऐसे कई वाकये सामने आ चुके हैं. जहां सोशल मीडिया ने लोगों को स्टार बना दिया है. जिसकी ताजा मिसाल है राजू कलाकार. सोनू निगम के मशहूर गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ को टूटी टाइल्स के पत्थर के साथ राजू कलाकार ने गाया.
यह भी पढ़ें: जान जाए लेकिन क्रिकेट ना जाए! हाथ में प्लास्टर और सिर पर पट्टी- बल्ला लेकर मैदान में पहुंच गया शख्स- वीडियो वायरल
फिर राजू कलाकार की किस्मत ऐसी चमकी कि यह गाना उन्होंने सोनू निगम के साथ दोबारा गाया जिसे टी-सीरीज ने बाकयदा रिलीज भी किया. हाल ही में राजू कलाकार का एक वीडियो आया है. जो कि दुबई का है जिसमें राजू कलाकार एक लग्जरी कार के अंदर बैठा हुआ छोटे पत्थरों का इस्तेमाल करते हुए गाना गाता हुआ नजर आ रहा है.
हर 6 महीने में कोई ना कोई ऐसा कलाकार निकल रहा है जो हमारी डिग्रियों पर म्यूट कर चला जा रहा है.
राजू कलाकार अपने टैलेंट के दम पर आज दुबई ZAM _ZAM मोबाइल शॉप पर पहुंच चुका है.
कुछ ही दिन पहले डाली चाय वाला बिल गेट्स को चाय पिलाकर हमारी डिग्री पर म्यूट दिया था.
ये दुख काहे खत्म… pic.twitter.com/Wvo9sMdXg0
— AYODHYA WALE ❣️ (@WaleAyodhy70737) August 27, 2025
यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया का सबसे बेहतरीन वीडियो! दयालुता का ये रूप देख भर आएंगी आंखें- यूजर्स हुए भावुक
लोग कर रहे हैं तरह-तरह की कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @WaleAyodhy70737 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिससे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह की कमेंट भी आ रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘डिग्री वालों का हाल वही है जैसे महफ़िल में कोई गाना गा रहा हो और पीछे से अचानक कोई ‘DJ वाले बाबू’ बजा दे.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘भाई दुख कभी खत्म नहीं होगा। आप भी रील की दुनिया में कदम रखो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘हम कारपोरेट की चक्की में पिसते रहे, और एक ई पत्थर घिस कर सितारा बन गया…’
यह भी पढ़ें: Video: बिना पीछे देखे मोड़ दिया टेंपो ट्रैवलर, फिसलकर नीचे घुसा स्कूटी वाला, हादसे का वीडियो वायरल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.