किस स्कूल से की थी निक्की भाटी ने पढ़ाई? स्टडी पूरी होने के बाद किया था इस फील्ड में कोर्स


ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव की दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. यहां 28 साल की निक्की भाटी को दहेज की वजह से जिंदा जला दिया गया. निक्की सिर्फ एक बेटी या बहन नहीं थी, बल्कि अपने परिवार की जिम्मेदारी खुद उठाने वाली, मेहनती और सपनों से भरी हुई लड़की थी. उसकी कहानी जितनी दर्दनाक है, उतनी ही प्रेरणा देने वाली भी है, खासकर उसकी शिक्षा और संघर्ष का सफर.

डीपीएस स्कूल से की थी पढ़ाई

निक्की भाटी का स्कूल जीवन बेहद सुनियोजित और अनुशासित रहा. वह दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की छात्रा रही थी. पिता बताते हैं कि निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों ने डीपीएस स्कूल से पढ़ाई की थी. निक्की पढ़ाई में शुरू से ही तेज थी. शिक्षकों से लेकर सहपाठियों तक, सभी उसकी लगन और मेहनत के कायल थे. उसे हर विषय में गहरी रुचि थी और स्कूल के दिनों से ही उसने अपने आत्मनिर्भर बनने के सपनों को मजबूत कर लिया था.

आगे बढ़ी ब्यूटी इंडस्ट्री में

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद निक्की ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया. इसमें भी उसने अपनी लगन और मेहनत से तेजी से पहचान बनाई. उसने खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू किया और यह उसका सपना भी था और परिवार की जिम्मेदारी उठाने का साधन भी. निक्की का पार्लर इलाके में काफी मशहूर हो गया था. उसकी कला और हुनर को देखते हुए लोग दूर-दूर से उसके पास आते थे.

यह भी पढ़ें  :  पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर बनने का सुनहरा मौका, 111 पदों पर निकली भर्ती

खुद उठाती थी परिवार की जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक निक्की शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी थे. लेकिन ससुराल में लगातार दहेज की मांग और प्रताड़ना से वह परेशान रहती थी. इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी. वह अपने बच्चों को खुद पाल रही थी, उनके लिए अच्छे भविष्य के सपने देख रही थी. पिता का कहना है कि निक्की अपने घर का पूरा खर्च उठाती थी. उसकी मेहनत और आत्मनिर्भरता उसके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी पहचान थी.

सोशल मीडिया पर एक्टिव और अवॉर्ड विनर

निक्की और उसकी बहन कंचन मेकओवर आर्टिस्ट थीं. दोनों बहनों को उनके हुनर के लिए कई अवॉर्ड मिले. निक्की भले ही खुद ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती थी, लेकिन उसकी बहन कंचन इंस्टाग्राम पर एक पॉपुलर इंफ्लुएंसर है. कंचन के 49 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दोनों बहनें मिलकर ब्यूटी पार्लर से जुड़े वीडियो बनाती थीं और सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं. उनकी इस जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे.

यह भी पढ़ें : देशभर में हर तीसरा छात्र ले रहा प्राइवेट कोचिंग, शहरी इलाकों में खर्च ज्यादा: शिक्षा सर्वे

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading