Video: सामने आया दिल्ली में शख्स को कार से कुचलते नाबालिग का वीडियो, घसीटा भी था

Delhi Accident: दिल्ली के उत्तरी इलाके समयपुर बदली में शनिवार, 23 अगस्त की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 32 साल के युवक की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक नाबालिग ने कार चला रखी थी और अचानक लापरवाही से गाड़ी मोड़ दी.
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि कार 16 साल के किशोर चला रहा था. गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठा. इसी दौरान कार ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक कार के नीचे फंस गया और कई मीटर तक घसीटता चला गया. जब गाड़ी आखिरकार रुकी, तब तक युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
#A horrific road accident was witnessed in Delhi’s Samaypur Badli, where a 32-year-old man lost his life in a road accident on Saturday evening. Not only that, the minor driving the vehicle dragged the deceased for several meters. pic.twitter.com/O0jWKoCoVM
— Breaking News (@ag_observer) August 27, 2025
हादसे की पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज की मदद से पुलिस ने कार और उसके चालक की पहचान कर ली. इसके बाद नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी किशोर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
चर्चा का विषय बना वीडियो
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. लोग कह रहे हैं कि नाबालिगों को गाड़ी सौंपना सीधा खतरे को न्योता देना है. एक छोटी सी लापरवाही ने एक परिवार का सहारा छीन लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में केवल आरोपी ही नहीं, बल्कि उसके माता-पिता की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, जिन्होंने नाबालिग को वाहन चलाने दिया.
फिलहाल पुलिस ने कार जब्त कर ली है और मामले की गहन जांच की जा रही है. अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि इस हादसे में कहीं और किसी की लापरवाही तो जिम्मेदार नहीं है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.