Video: मिशन इंपॉसिबल जैसा सीन, रेस्क्यू करने गए हेलीकॉप्टर के उड़ते ही गिर गई इमारत, देखें वीडियो

Flood News: जम्मू-कश्मीर और पंजाब में इन दिनों बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक घटना माधोपुर हेडवर्क्स पर सामने आई, जहां एक जर्जर इमारत में CRPF जवानों और कुछ नागरिकों की जान खतरे में फंस गई. भारी बारिश और उफनती नदियों के बीच वह इमारत किसी भी पल गिर सकती थी.ऐसे में भारतीय सेना ने अपनी पूरी हिम्मत और साहस दिखाते हुए हेलीकॉप्टर के जरिए हाई-रिस्क रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
हेलीकॉप्टर ऑपरेशन से बचाई कई जिन्दगी
इमारत बुरी तरह हिल रही थी और उसमें दरारें साफ दिखाई दे रही थीं. ऊपर से लगातार पानी का दबाव बढ़ता जा रहा था. मौके पर मौजूद लोग सांस थामे सेना की कोशिशों को देख रहे थे. हेलीकॉप्टर जब इमारत के ऊपर मंडराने लगा तो वहां फंसे जवानों और नागरिकों को थोड़ी राहत की उम्मीद जगी. लेकिन खतरा यहीं खत्म नहीं हुआ था. इमारत इतनी जर्जर हो चुकी थी कि उसके किसी भी पल गिर जाने का डर बना हुआ था.
सेना के जवानों ने तेजी दिखाई और एक-एक करके लोगों को हेलीकॉप्टर में सुरक्षित निकाला. रेस्क्यू के दौरान हालात बेहद नाजुक थे क्योंकि हेलीकॉप्टर को संतुलन बनाए रखना आसान नहीं था. जैसे ही अंतिम व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया और हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, उसी वक्त इमारत अचानक तेज आवाज के साथ ढह गई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह नजारा वहां मौजूद सभी लोगों को सन्न कर गया. सबने राहत की सांस ली कि इमारत गिरने से पहले सेना ने सभी को बचा लिया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय सेना हर मुश्किल घड़ी में जान की बाजी लगाकर नागरिकों और जवानों को सुरक्षित बचाने में सक्षम है.
अगर हेलीकॉप्टर ऑपरेशन कुछ मिनट भी देरी से होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इमारत का गिरना और उससे ठीक पहले हुआ रेस्क्यू आज लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.