IPS ने अपने ऑफिस के बाहर लगाया अनोखा पोस्टर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ- यहां देखें

सोचिए.. एक बड़ा ऑफिस.. बाहर लगी नेमप्लेट पर लिखा हो “आईपीएस अधिकारी”.. अंदर जाने से पहले हर कोई सोच रहा हो कि अब जूते-चप्पल उतारने होंगे.. लेकिन तभी दरवाजे पर टंगी एक लाइन सबको रोक देती है.. एक ऐसी लाइन जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जी हां, किशन सहाय नाम के इस आईपीएस अधिकारी ने एक ऐसी पहल को जन्म दिया है जिसे जानने के बाद आप हैरान तो रह ही जाएंगे साथ ही अधिकारी की तारीफ करते भी नहीं थकेंगे.
आईपीएस अधिकारी ने दरवाजे पर चिपकाया अनोखा नोट
सोचिए.. किसी अफसर के ऑफिस में जाने से पहले आपको जूते-चप्पल उतारने की टेंशन न हो और उल्टा दरवाजे पर ही बड़ा सा बोर्ड टंगा दिख जाए जिस पर साफ-साफ लिखा हो कि “आगंतुक अपने जूते-चप्पल ना उतारें” है न चौकाने वाली बात, लेकिन ऐसा ही कुछ एक आईपीएस अधिकारी ने कर दिखाया है और अब उनकी ये अनोखी पहल सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.दरअसल, किशन सहाय नाम के एक आईपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपने दफ्तर के बाहरी हिस्से की तस्वीर क्लिक करके पोस्ट कर दी. यहां उनकी नेम प्लेट के ठीक नीचे एक कागज चिपका हुआ है जिस पर लिखा है…” आगंतुक जूते/चप्पल नहीं उतारें.
पोस्ट शेयर करते हुए लिखी दिल छू जाने वाली बात!
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर करते हुए अधिकारी ने लिखा…वैसे आगंतुक से घर के बाहर जूते उतरवाना अपमानजनक सा लगता है चाहे काफी कम मात्रा का ही अपमान क्यों नहीं हो. अपने घर पर आए हुए आगन्तुक का लेशमात्र भी अपमान सामान्य शिष्टाचार के खिलाफ है. मैंने तो 5-6 साल पहले से ही गेट पर यह लिख रखा है”. इसके बाद तो मानों उनकी पोस्ट पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. आपको बता दें कि किशन सहाय जयपुर में आईजी के पद पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर पोस्ट को kishan_sahay_ips नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..आपको दिल से सलाम है सर. एक और यूजर ने लिखा…इस तरह के अधिकारी ही पुलिस महकमे की थोड़ी बहुत इज्जत बचाए हुए हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आपकी तरह सब नहीं होते सर, सलाम है आपकी सोच को.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.