भाई वो गाय नहीं शेर है! दरिंदे को पालतू जानवर की तरह खाना खिलाता दिखा शख्स- वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

गाय, भैंस और बकरी पालते हुए तो आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लोग गाय और बकरी के साथ साथ एक और शौक पालते हैं और वो है शेर पालने का शौक. जी हां, पाकिस्तान में कई रईस लोग हैं जो अपने घरों में टाइगर से लेकर खूंखार शेर तक पालते हैं. इतना ही नहीं, वो इन दरिंदों को ऐसे ट्रीट करते हैं जैसे ये उनके घर की गाय या भैंस हो. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खूंखार शेरनी को ऐसे खाना खिलाता दिख रहा है जैसे किसी भैंस को चारा डाल रहा हो. वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
शेरनी को आराम से अपने हाथों से खाना खिलाता दिखा शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शेर के पिंजरे को खोलकर बड़े आराम से उसे खाना खिला रहा है. ना तो शख्स के चेहरे पर डर है और ना ही कोई शिकन. वो इस खूंखार दरिंदे को ऐसे खाना डाल रहा है जैसे कोई किसान अपने घरेलू जानवर को डालता है. वो लगातार शेरनी को खाना डालता है और जब शेरनी उसमें मुंह लगाती है तो शख्स हाथ से उसे पीछे भी करता है, जिसके बाद शेरनी बुरी तरह से दहाड़ती है लेकिन शख्स उसे एक बार में खामोश करा देता है जैसे ये उसका रोज का काम हो.
पाकिस्तान का बताया जा रहा वीडियो, पालतू है शेरनी!
शेरनी को देखने से लग रहा है कि वो बेहद खूंखार है और काफी वक्त से भूखी है. लेकिन पालतू होने की वजह से ये अपने मालिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रही है और मालिक भी एक दम बेफिक्र है. हालांकि जंगली जानवरों का कोई भरोसा नहीं कब किसे अपनी खुराक बना ले. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स थर थर कांप रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने दे डाली सलाह
वीडियो को Husnain Sherowala Ali नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..भाई वो गाय नहीं है शेर है, डर नहीं लगता क्या तुझे? एक और यूजर ने लिखा…जंगली जानवरों पर इतना भरोसा करना ठीक नहीं, किसी दिन अपनी औकात दिखा देगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पाकिस्तानी लोगों का दिमाग वाकई फिर गया है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.