oneplus pad 3 is launching on 5 september in india know expected price and features-पावरफुल परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले वाला Oneplus का प्रीमियम Tab इस दिन से मिलेगा सेल में


Last Updated:

OnePlus Pad 3 भारत में 5 सितंबर खरीदारी के लिए मिलने लगेगा. इस टैब में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB RAM, 13.2-इंच 3.4K डिस्प्ले और 12,140mAh बैटरी मिलेगी.

gogole-serarch-btn

बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले वाला Oneplus प्रीमियम Tab इस दिन से सेल में Oneplus pad 3 की सेल डेट आई सामने.
वनप्लस ने जून में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s के साथ ही OnePlus Pad 3 को भारत में पेश किया था. उस समय कंपनी ने टैबलेट की सेल डेट का खुलासा नहीं किया था. अब आखिरकार वनप्लस ने इसकी बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि OnePlus Pad 3 की सेल भारत में 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे आप वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

OnePlus Pad 3 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज शामिल है. कलर ऑप्शंस में कंपनी ने Frosted Silver और Storm Blue पेश किए हैं. OnePlus Pad 3 एक प्रीमियम टैबलेट है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ आने वाला है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…

इस पैड 3 का डिस्प्ले भी काफी खास है. OnePlus Pad 3 में 13.2-इंच का 3.4K LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं इसमें TÜV Rheinland Eye Care 4.0 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान भी आंखों पर ज्यादा असर नहीं होगा.

काफी बड़ी होने वाली है बैटरी
बैटरी के मामले में भी ये टैबलेट काफी बढ़ियां है. पावर के लिए इसमें 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप दे सकती हैं. फिलहाल कंपनी ने OnePlus Pad 3 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. सभी वेरिएंट का दाम सेल वाले दिन ही मालुूम हो जाएगा.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले वाला Oneplus प्रीमियम Tab इस दिन से सेल में



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading