Onam 2025: ओणम कब मनाया जाएगा ? जानें पूरे 10 दिन के पर्व का कैलेंडर


Onam 2025: ओणम केरल के सबसे प्रतीक्षित और सबसे बड़े त्योहारों में से एक है जो राक्षस राजा महाबली के वर्ष में एक बार अपने घर आने का प्रतीक है. इस साल ओणम 5 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा.

ओणम उत्सव लगभग बारह दिनों तक मनाया जाता है. मुख्य ओणम दिवस को थिरुवोणम दिवस के रूप में जाना जाता है. यह पर्व हिन्दु दिवस विभाजन के अनुसार दिन के मध्याह्न भाग में थिरुवोणम नक्षत्र के समय मनाया जाता है.

ओणम 2025 कैलेंडर

  • 26 अगस्त 2025 – अथ्थाचमयम, अतापू पूकलम
  • 27 अगस्त 2025 – चिथिरा दिवस
  • 29 अगस्त 2025 – चोढ़ी दिवस
  • 30 अगस्त 2025 – विसाकम दिवस
  • 31 अगस्त 2025 – अनिज़्हम दिवस, वल्लम कली
  • 1 सितंबर 2025 – थ्रिकेटा दिवस
  • 2 सितंबर 2025 – मूलम दिवस, ओणम साद्य पुलीकली, कैकोट्टी कली
  • 3 सितंबर 2025 – पुरदम दिवस, ओनाथाप्पन
  • 4 सितंबर 2025 – उतरदम दिवस, प्रथम ओणम Uthradappachil
  • 5 सितंबर 2025 – थिरुवोणम दिवस, द्वितीय ओणम, थिरुवोनम, ओणम
  • 6 सितंबर 2025 – अवित्तम दिवस, तृतीय ओणम, त्रिशूर पुलीकली
  • 7 सितंबर 2025 – चथयम दिवस, चतुर्थ ओणम

राजा बलि से ओणम का संबंध

पौराणिक कथा के अनुसार केरल में राजा महाबली के समृद्ध और खुशहाल राजकाल की याद में ये त्योहार 10 दिन मनाया जाता है. इन दिनों वो पाताल से पृथ्वी पर अपनी प्रजा को देखने आते हैं.

कैसे मनाते हैं ओणम ?

  • इस पर्व में फसलों की कटाई होती है. जगह-जगह पर मेले लगते हैं.
  • इन दिनों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. 
  • घरों की सफाई और सजावट होती हैं. घरों के बाहर रंगोली बनाई जाती है.

FAQ: ओणम

ओणम कब मनाया जाता है ?

ओणम पर्व मलयालम सौर कैलेण्डर के चिंगम माह में मनाया जाता है. चिंगम माह अन्य सौर कैलेण्डरों में सिंह माह तथा तमिल कैलेण्डर में अवनी माह के नाम से जाना जाता है

क्यों मनाते हैं ओणम ?

ओणम का पर्व भगवान विष्णु के वामन रूप में अवतार लेने और महान सम्राट महाबलि के धरती पर पुनः आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

कहां मनाते हैं ओणम ?

ओणम एक मलयाली त्यौहार है जो मलयालम भाषी लोग मुख्य रूप से मनाते हैं.

Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा कब से शुरू होगी ? जानें डेट और इस साल क्या है खास

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading