अनिरुद्धाचार्य महाराज: ‘Pokkie बाबा’ की संपत्ति 25 करोड़! कथावाचक की कमाई से लेकर विवादों का खुलासा, जानें सबकुछ!

Aniruddhacharya: सनातन धर्म के प्रचारक और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, लोग जिन्हें प्यार से (Pokkie बाबा) भी कहकर बुलाते है. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. अपने सरल जीवन, प्रभावशाली व्यक्तित्व और आध्यात्मिक संदेशों की वजह से वह लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.
अनिरुद्धाचार्य महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिरोहा तहसील के रेवझा गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम श्री राम नरेश तिवारी और माता का नाम श्रीमती छाया बाई है.
यह केवल 6वीं कक्षा तक ही अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर पाएं. जिसके बाद इन्होंने वृंदावन जाकर गुरु संत गिर्राज शास्त्री जी महाराज से शिक्षा एवं दीक्षा प्राप्त की.
आध्यात्मिक यात्रा
अनिरुद्धाचार्य जी ने वृंदावन जाकर आध्यात्म को चुना और भागवत आचार्य का कोर्स पूरा कर कथावाचन की राह चुनी. इन्होंने 2019 में गौरी गोपाल वृद्ध आश्रम की स्थापना की, जो बिल्कुल निःशुल्क सेवा प्रदान करता है.
वहीं इनके द्वारा 30 जून 2020 को अन्नपूर्णा रसोई कि भी शुरुआत की गई, जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है.
लोकप्रियता और वाद-विवाद
महाराज आए दिन अपने किसी न किसी बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं. जैसे बिग बॉस 18 के ऑफर को ठुकराने के बाद भी शो के प्रीमियर में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी. मगर फिर भी सनातन धर्म के अनुयायियों के बीच उनका गहरा प्रभाव है.
कमाई और संपत्ति
अनिरुद्धाचार्य महाराज जी की 2025 में कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है. महाराज प्रति सत्र 1–3 लाख रुपये अपने धार्मिक प्रवचनों से कमाते हैं. वहीं इनकी सात दिन की भागवत कथा से 10–15 लाख रुपये की आय हैं.
इनके यूट्यूब चैनल भी है जिससे वे 2 लाख रुपये मासिक और ब्रांड प्रायोजन से अतिरिक्त की आय है.
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता
- यूट्यूब: 16 मिलियन (1.6 करोड़) सब्सक्राइबर
- फेसबुक: 6.7 मिलियन (67 लाख) फॉलोअर्स
- इंस्टाग्राम: 3.8 मिलियन (38 लाख) फॉलोअर्स
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.