बर्थडे गर्ल से मजाक पड़ा भारी! छोटी बच्ची ने बहन को जड़ा चमाट, पार्टी का हुआ सत्यानाश- वीडियो वायरल


घर में बच्चों के बर्थडे पर जो हंसी-खुशी का माहौल बनता है, वो कई बार इस कदर हाई वोल्टेज हो जाता है कि केक, मोमबत्ती और हैप्पी बर्थडे गाने के बीच किसी का गुस्सा भी फ्री में सर्व हो जाता है. जी हां, इस बार मामला एक नन्ही सी बच्ची का है जो अपने ही बर्थडे पर पहले तो हंसी-खुशी के साथ केक काटने बैठी थी, लेकिन मां-बाप ने जैसे ही प्यारे से अंदाज में उसका मुंह केक में डुबोकर ‘मस्ती’ करने की कोशिश की, वैसे ही बच्ची का मूड ऐसे पलटा जैसे किसी ने स्वीट डिश में नींबू निचोड़ दिया हो. अब गुस्से में वो बच्ची बार-बार अपने चेहरे को उसी केक में दे मारती है जैसे उसके और केक के बीच कोई पुराना हिसाब बाकी हो.

बच्ची से मजाक भारी पड़ा गया, पार्टी का हुआ सत्यानाश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बर्थडे के दौरान टेबल पर केक रखा है और बच्ची अपने मां-बाप के साथ बैठी है. मां-बाप जैसे ही मजाक में उसका मुंह केक में देते हैं, केक उसकी नाक और चेहरे पर लग जाता है. इसके बाद बच्ची का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो बदले की कार्रवाई शुरू कर देती है. वो बार-बार अपना चेहरा केक में मारकर पूरे केक का सत्यानाश कर देती है. यहां तक कि उसका गुस्सा जब केक पर भी नहीं थमता तो वो अपनी मां की गोद में बैठी अपनी छोटी बहन के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ भी रसीद कर देती है. इस हरकत पर वहां मौजूद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स ने ले लिए मजे

वीडियो को akalize2001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अगर आप मजाक करोगे तो मैं खतरनाक बन जाऊंगी. एक और यूजर ने लिखा…छोटी बच्ची सोच रही होगी कि मुझे क्यों तोड़ा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मां बाप को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading