दिल्ली वालों का खत्म हुआ इंतजार! इस तारीख को खुलेगा टेस्ला का दूसरा शोरूम

एलन मस्क की टेस्ला ने दिल्ली में शोरूम खोलने का ऐलान किया है. मुंबई में पहला शोरूम खुला था. टेस्ला मॉडल वाई की डिलीवरी जल्द शुरू होगी. दिल्ली का शोरूम एयरोसिटी में खुलेगा.

मुंबई में खुला पहला शोरूम
बीते महीने अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में देश में अपना पहला शोरूम खोला था और अपनी इलेक्ट्रिक मिडसाइज एसयूवी, टेस्ला मॉडल वाई को लगभग 60 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. टेस्ला मॉडल वाई की डिलीवरी इस साल की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है. मुंबई में हुए इस हाई-प्रोफाइल लॉन्च में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए, जिन्होंने राज्य में टेस्ला के प्रवेश की प्रशंसा की और कंपनी को वहां रिसर्च एंड डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीज स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया.
टेस्ला मॉडल वाई दो वेरियंट में उपलब्ध है. पहला वर्जन स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव है जिसमें 60Kwh की बैटरी दी गई है जिसकी अप्रूव्ड रेंज 500 किलोमीटर है, और दूसरा वर्जन लंबी दूरी का रियर-व्हील ड्राइव है, जिसमें 75 Kwh की बैटरी दी गई है. इसे एक बार चार्ज करने पर 622 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है.
डायरेक्ट टु कस्टमर
कंपनी ने कहा है कि मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के खरीदारों को डिलीवरी में प्रायरिटी दी जाएगी, जहां वाहनों को फ्लैट-बेड ट्रकों पर सीधे ग्राहकों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. कंपनी ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है जिससे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में व्हीकल रजिस्ट्रेशन की सर्विस मिल सके, जिससे शुरुआती लॉन्च शहरों से आगे भी पहुंच का विस्तार हो सके. टेस्ला ने अपने पूर्ण सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) फीचर को 6 लाख रुपए में एक ऑप्शनल फीचर के तौर पर लिस्ट किया गया है, लेकिन भारत में यह एडवांस टेक्नोलॉजी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.