Apple iphone lovers in this state has the highest no delhi no bangalore but this state know users mindset

टाटा की कंपनी क्रोमा के कराए गए एक रिसर्च के मुताबिक सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच भारत में बिके कुल iPhone में से एक चौथाई से ज्यादा महाराष्ट्र में बेचे गए. इसमें मुंबई, पुणे और बाकी हिस्से शामिल हैं. गुजरात दूसरे नंबर पर रहा, जहां 11% iPhone बिके और दिल्ली 10% के साथ तीसरे स्थान पर रही.
स्टोरेज के मामले में भी यही ट्रेंड दिखा. 128GB वाला मॉडल सबसे पॉपुलर रहा, करीब एक तिहाई लोग इसे खरीदते हैं. इसके बाद 256GB मॉडल आया. 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन बहुत कम लोगों ने चुने, जिससे साफ है कि भारतीय ग्राहक ज्यादा खर्च किए बिना पर्याप्त स्टोरेज चाहते हैं.
इसके अलावा अपग्रेड करने का चलन भी बढ़ रहा है. हर पांच में से एक ग्राहक अपना पुराना iPhone बदलकर नया ले रहा है. साथ ही कई लोग AppleCare सेवा भी ले रहे हैं ताकि डिवाइस सुरक्षित रहे.
इस तरह महाराष्ट्र भले ही सबसे ज्यादा iPhone खरीदने वाला राज्य बन गया हो, लेकिन इससे ये पता चलता है कि भारतीय ग्राहक स्टाइल और भरोसे के साथ-साथ व्यावहारिक और टिकाऊ विकल्पों को जरूरी समझते हैं. अब देखना है ये है कि आज लॉन्च होने वाले आईफोन 17 में क्या खास बातें होती हैं और ग्राहकों को ये कितना पसंद आता है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.