BSA रिंकू सिंह को कितनी सैलरी देती है यूपी सरकार, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी

भारतीय क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह को पिछले दिनों यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया था. उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत बीएसए बनाया गया, लेकिन क्या आपको पता है रिंकू सिंह को इस पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है और 8वें वेतन आयोग के बाद ये कितनी हो जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये महीने होती है, जो समय के साथ बढ़ती है. अनुभव के आधार पर ये सैलरी लाखों में पहुंच जाती है. साथ ही साथ बीएसए को तमाम भत्ते भी दिए जाते हैं. 7वें वेतन आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारी को अच्छा वेतन मिलता है. उन्हें पे स्केल 56,100 से लेकर 1,77,500 प्रतिमाह तक दिया जाता है. ग्रेड पे की बात करें तो ये 5400 होता है. शुरुआती वेतन जॉइनिंग के समय तकरीबन 56,100 प्रतिमाह होता है.
8वें वेतन आयोग के बाद सैलरी कितनी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 8वां पे कमीशन में फिटमेंट फैक्टर 1.83 से लेकर 2.46 के बीच हो सकता है. अगर ये 1.83 होता है तो बीएसए की सैलरी 1,02,423 पहुंच सकती है. जबकि फैक्टर 2.46 हुआ तो सैलरी 1,37,826 के आसपास पहुंच जाएगी.
सपा सांसद के साथ सगाई
हाल ही में क्रिकेटर रिंकू सिंह व समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज ने सगाई भी की है. उनके क्रिकेट के सफर की बात की जाए तो वह आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हैं. वह आईपीएल में एक ही ओवर में 5 छक्के लगा चुके हैं. IPL 2025 में रिंकू को केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उनका जन्म यूपी के अलीगढ़ में हुआ था.
पहले क्या करते थे रिंकू?
मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि रिंकू अपने पिता के साथ गैस एजेंसी में काम करते थे. वह घर-घर जाकर सिलेंडर डिलीवर किया करते थे. लेकिन उनमें क्रिकेट के प्रति जुनून सवार था. शुरु के दिनों में रिंकू अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते थे. साल 2009 में रिंकू सिंह ने क्रिकेट पर ही पूरी तरह से फोकस करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें: आमिर या शाहरुख खान कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डिग्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.