Video: रील की सनक! कभी बीच सड़क और तो कभी मैदान में JCB बुलडोजर से स्टंट, युवक का वीडियो वारयरल

लोगों ने स्टंट को जानलेवा और खतरनाक बताया
वीडियो में एक युवक ने बुलडोजर को इस तरह हवा में उठाया कि वह एक असामान्य कोण पर बैलेंस हो गया. इसके बाद उसने बुलडोजर के नीचे से ट्रैक्टर को गुजारा, जो बेहद ही खतरनाक था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और इसे रील बनाने के लिए की गई मुर्खतापूर्ण हरकत बता रहे हैं. कई लोग तो इसे खतरनाक और जानलेवा बता रहे हैं.
युवाओं पर सोशल मीडिया का पागलपन चढ़ा
माना जा रहा है कि यह स्टंट सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया गया है. लोग अपनी जान से भी ज्यादा कीमती सोशल मीडिया पर फेमस होना समझते हैं.आज कल के युवाओं पर रील्स और सोशल मीडिया ने लोगों के दिमाग पर ऐसा कब्जा कर लिया है कि लोग कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान जोखिम में डालने को तैयार हैं. यह स्टंट जानलेवा हो सकता था. यह बहादुरी नहीं मुर्खता है.आज कल ऐसे कई वीडियोज देश के अलग-अलग राज्यों से देखने को मिल रहे हैं, जहां युवाओं में खास तौर पर सोशल मीडिया का पागलपन चढ़ा हुआ है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.