6 साल तक की जिस पैरलाइज्ड पति की सेवा, ठीक होते ही उसने दे दिया तलाक, वायरल मामला सुनकर भड़के यूजर्स

शादी होने के बाद पति-पत्नी जिंदगी भर के साथी माने जाते हैं. जो अच्छे-बुरे वक्त में, बीमारी और मुश्किल हालातों में भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. जब कोई बीमार होता है तो दूसरा उसका सहारा बनता है. अस्पताल में दिन-रात पास बैठकर देखभाल करता है. लेकिन एक वायरल हो रहे मामले ने लोगों को झकझोर दिया है.
यहां पत्नी ने 6 साल तक अपने पैरलाइज्ड पति की सेवा की हर मोड़ पर साथ निभाया. लेकिन जब पति ठीक हुआ तो उसने जो किया वो किसी ने सोचा भी नहीं था. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह मामला जिसे लेकर लोग काफी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं. और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पैरलाइज्ड पति की सेवा की ठीक होकर दिया तलाक
पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और साथ का होता है.और जब जिंदगी मुश्किल में हो तब एक दूसरे का साथ बहुत जरूरी होता है. लेकिन हाल ही में मलेशिया से सामने आया यह मामला लोगों को हैरान कर रहा है. जहां एक महिला ने अपने पति की 6 साल तक सेवा की जब वह एक्सीडेंट के बाद लकवाग्रस्त हो गया था. उसने हर ज़रूरत का ध्यान रखा, खाना, दवा, साफ-सफाई, इलाज सब कुछ.
यह भी पढ़ें: Video: सड़क किनारे खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, प्रेमानंद महाराज ने दिया आशीर्वाद, वृंदावन का वीडियो वायरल
लेकिन जब उसका पति ठीक हो गया. तो उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. और महज एक हफ्ते बाद दूसरी शादी कर ली. इस बात को जानकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं. कई लोग इस मामले पर अपन-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा मामला.
यह भी पढ़ें: Video: बाढ़ में बहा बाइक सवार, तेज बहाव के सामने किसी की एक ना चली, हादसे का वीडियो वायरल
लोग पति को सुना रहे हैं खरी खोटी
वायरल हो रहे इस मामले के बारे में इंस्टाग्राम पर @this.our.planet नाम के पेज पोस्ट शेयर की गई है. जिसमें इस पूरे मामले का जिक्र किया गया है इसे अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं एक यूजर ने कमेंट किया है ‘सोचो अगर भगवान उसे दोबारा पैरालाइज कर दे तो.’ एक और यूजर ने कमेंट किया ‘उसकी देखभाल करने के लिए अपनी जान दे देती है और वह उसे इस तरह चुकाता है.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘उसका चेहरा दिखाना चाहिए था, ताकि कोई और महिला शिकार न बने.’
यह भी पढ़ें: जब चलती फिरती सड़क पर अचानक उतर आया बब्बर शेर, नजारा देख कांप जाएगी आपकी भी रूह; वीडियो वायरल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.