जब ट्रेन में किन्नर से लिपट गया बच्चा, लोग रह गए हैरान- वायरल हो रहा भावुक करने वाला वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, लेकिन कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जो सीधा दिल को छू जाते हैं, आंखें नम कर देते हैं और इंसानियत का वो पहलू दिखाते हैं जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जो शहर की एक लोकल ट्रेन से जुड़ा है. ट्रेन के अंदर आम दिनों की तरह भीड़ है, कुछ यात्री अपनी सीटों पर बैठे हैं, कुछ खड़े हैं. तभी ट्रेन में पैसे मांगने एक किन्नर आता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो इस रोजमर्रा की भीड़-भाग को अचानक भावुक कर देता है.
किन्नर को देखकर लिपट गया मासूम
ट्रेन में मौजूद एक परिवार का 11 साल का बच्चा अचानक उस किन्नर के पास जाता है और बिना कुछ कहे उनसे लिपट जाता है. यह दृश्य इतना अनपेक्षित होता है कि खुद किन्नर भी चौंक जाता है. वह कुछ पल के लिए ठिठकता है, फिर परिवार की ओर मुड़कर पूछता है, “क्या ये आपका बच्चा है?” जब परिवार हां में जवाब देता है, तो किन्नर उस बच्चे को अपने गले से लगाकर माथे पर चूम लेता है. इस छोटे से लम्हे में न कोई भाषा की दीवार थी, न कोई सामाजिक दूरी. सिर्फ एक इंसानियत की झलक थी जो सबको भीतर तक छू गई.
किन्नर ने भी गले लगाकर जताया प्यार
वीडियो में दिख रहा है कि किन्नर न तो पैसे मांगता है, न ही कोई शिकायत करता है, बस उस मासूम को देखकर उसकी आंखें भीग जाती हैं. वो उसे दुलारता है, गले लगाता है और एक तरह से मानो कहता है दुनिया चाहे जो कहे, प्यार का कोई धर्म, कोई जेंडर नहीं होता. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे इमोशनल मोमेंट इन लोकल ट्रेन, ह्यूमैनिटी इस ऑलिव, जैसे कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स भी हुए भावुक
वीडियो को poojasharmarekhaofficiial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसकी परवरिश शानदार तरीके से हुई है. एक और यूजर ने लिखा…इनका आशीर्वीद बहुत काम का होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बच्चा आज के कथित सामाजिक लोगों से ज्यादा समझदार है.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.