Premanand Maharaj Video: ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो’, प्रेमानंद महाराज का एक और वीडियो वायरल


बयान में उन्होंने कहा, “जब किसी महिला को चार पुरुषों से मिलने की आदत लग जाती है, तो वह फिर एक पति को स्वीकार नहीं कर पाती. ऐसे ही, जब कोई पुरुष कई लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाता.” उन्होंने यह भी कहा कि “100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही होंगी जो अपना पवित्र जीवन किसी एक पुरुष को समर्पित करती होंगी.”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर और कई सामाजिक संगठनों में गुस्सा देखने को मिला. लोग इसे महिलाओं का अपमान मान रहे हैं और प्रेमानंद महाराज से माफी की मांग कर रहे हैं.

नाली का कीड़ा नाली में ही सुख पाता है- प्रेमानंद महाराज

हालांकि प्रेमानंद महाराज ने खुद इस विवाद का जवाब भी अपनी अगली कथा में दिया. उन्होंने कहा, “जो गंदे आचरण कर रहे हैं, अगर उन्हें सही उपदेश दो, तो वो बुरा मानते हैं. जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही सुख पाता है, अगर उसे अमृत कुंड में डाल दो तो वह परेशान हो जाता है. वैसे ही जब कोई संत सच और सुधार की बात करता है, तो कुछ लोगों को बुरा लग जाता है.”

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो- प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा, “अगर हम समाज को सुधारना चाहते हैं तो कड़वा बोलना ही पड़ेगा. जो बच्चे यहां कथा सुनने आते हैं, वो सुधार की नीयत से आते हैं, इसलिए हम उन्हें कहते हैं कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो.”

ये भी पढ़ें-

Video: सांड ने किया शख्स पर हमला, 10 फीट हवा में उछालकर पटका, CCTV में कैद हुई घटना



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading