Hindi Panchang 5 अगस्त 2025,सावन पुत्रदा एकादशी का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, मुहूर्त, किन राशियों को होगा लाभ जानें


Hindi Panchang 5 अगस्त 2025: 5 अगस्त 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन सावन पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत है. संतान की प्राप्ति के लिए ये दिन बेहद पुण्यफलदायी माना गया है. इसके प्रभाव से जीवन में न सिर्फ सुख का आगमन होता है साथ ही मोक्ष के द्वार भी खुल जाते हैं.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

5 अगस्त का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 5 August 2025)












तिथि
एकादशी (4 अगस्त 2025, सुबह 11.41 – 5 अगस्त 2025, दोपहर 1.42)

वारमंगलवार
नक्षत्रज्येष्ठा
योगइंद्र, रवि योग
सूर्योदय सुबह 5.38
सूर्यास्त
शाम 7.17
चंद्रोदय
दोपहर 4.19
चंद्रोस्त
सुबह 2.23, 5 अगस्त
चंद्र राशि
वृश्चिक

चौघड़िया मुहूर्त









सुबह का चौघड़िया
चरसुबह 9.06 – सुबह 10.46
लाभसुबह 10.46 – दोपहर 12.27
अमृतदोपहर 12.27 – दोपहर 2.07
शाम का चौघड़िया
लाभरात 8.29 – रात 9.48

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)








राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)दोपहर 3.48 – शाम 5.29
यमगण्ड कालदोपहर 12.27 – दोपहर 2.08
गुलिक कालदोपहर 12.27 – दोपहर 2.07
विडाल योग
सुबह 5.45 – सुबह 11.23,
भद्रा कालसुबह 5.45 – दोपहर 1.12

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 5 August 2025)












सूर्यकर्क
चंद्रमावृश्चिक
मंगलसिंह
बुधकर्क
गुरुमिथुन
शुक्रमिथुन
शनिमीन
राहुकुंभ
केतुसिंह

किन राशियों को लाभ





मेष राशि विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है.
सिंह राशिपुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी और आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुके हुआ था, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है.

कौन सी राशियों संभलकर रहें





वृश्चिक राशिआपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा.
धनु राशिजल्दबाजी की आदत के कारण कोई गलती होने की संभावना है.

FAQs: 5 अगस्त 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    सावन पुत्रदा एकादशी के दिन गोपाल मंत्र – ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः का  108 बार जाप करें. इससे संतान प्राप्ति के रास्ते सुलभ होते हैं.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन रवि और इंद्र योग संयोग बन रहा है.

Sawan Putrada Ekadashi 2025: घर में गूंजेंगी बच्चे की किलकारी! सावन पुत्रदा एकादशी की पूजा में जरुर पढ़ें ये कथा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading