स्टंट दिखाता है… उफनती नदी से बाइक निकालकर बन रहा था हीरो, हो गया ऐसा हाल

बरसात आई नहीं कि गांव-देहात के कई सूरमा अपने भीतर का स्टंटमैन जागा लेते हैं. और फिर पानी से डूबे पुल को देखकर आंखों में ऐसा जोश भरते हैं जैसे खुद को अक्षय कुमार की फिल्म का हीरो समझ बैठे हों. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल लेकर गांव की नदी के उस पुल की ओर दौड़ता है जो पूरी तरह जलस्तर में समा चुका है. पानी पुल के ऊपर से बह रहा है लेकिन बाइक सवार को तो मानो कोई चुनौती मिली हो, “आज नहीं रुका तो कभी नहीं रुकेगा.” बस फिर क्या, बाइक स्टार्ट होती है, रनअप लिया जाता है और फिर शुरू होता है पानी से भिड़ने का ये देसी स्टंट, जिसका अंजाम फिल्मी नहीं बल्कि असली और खौफनाक होता है.
नदी वाला पुल पार करते हुए संतुलन खो बैठा बाइक सवार
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण इलाका है, जहां नदी पर बना पुल पूरी तरह बारिश के पानी से डूब चुका है. तेज बहाव के बीच लोग किनारे खड़े हैं लेकिन एक शख्स अपनी बाइक लेकर पुल से कुछ ही दूरी पर खड़ा है और लगातार पुल के उस पार देखने के बाद बाइक को स्टार्ट करता है और कैमरे में कैद होता है उसका आत्मविश्वास, लेकिन अगले ही पल वो बाइक को स्पीड में लेकर पानी से लबालब पुल पर चढ़ जाता है. शुरुआत में कुछ मीटर तक बाइक पानी चीरते हुए चलती है, लेकिन जैसे ही बहाव तेज होता है, बाइक का बैलेंस बिगड़ता है और शख्स और बाइक बहाव के बीचोंबीच फंस जाते हैं. लोग दौड़ते हैं, शोर मचाते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
जान बची लेकिन बाइक नहीं
बाइक पानी में डगमगाकर फिसलती है और देखते ही देखते बहते हुए पुल से नीचे नदी में गिर जाती है. गनीमत ये रही कि लोग दौड़कर शख्स को सही-सलामत बाहर निकाल लेते हैं, लेकिन बाइक को नदी से निकालने की कोई गुंजाइश नहीं बचती. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग दंग हैं और तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
भड़के यूजर्स, बोले जेल भेजो
वीडियो को Monu Daksh नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ऐसे लोगों को बचाना ही नहीं चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…बचा ही लिया है तो पुलिस के डंडे भी पड़वा ही दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ऐसे लापरवाह लोगों को और इनके मां बाप को जेल में डाल देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.