अजय देवगन-काजोल की बेटी ने यहां से पूरा किया ग्रेजुएशन, इस कॉलेज की फीस उड़ा देगी होश


बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है. इस बड़ी कामयाबी पर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. नीसा ने इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी और लग्जरी ब्रांड स्ट्रैटेजी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री हासिल की है.

नीसा की ग्रेजुएशन सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाउन पहनकर स्टेज पर डिग्री लेने आती हैं. जैसे ही उनका नाम पुकारा जाता है, भीड़ में से कोई जोर-जोर से हूटिंग करता है, जिसे फैंस काजोल की आवाज मान रहे हैं.

कहां से की पढ़ाई?

नीसा ने स्विट्जरलैंड के मशहूर Glion Institute of Higher Education से यह डिग्री हासिल की है. यह इंस्टीट्यूट इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के लिए दुनियाभर में जाना जाता है और यहां पढ़ाई करना किसी सपने से कम नहीं होता. यहां पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को न सिर्फ एंट्रेंस क्लीयर करना होता है बल्कि मोटी फीस भी चुकानी पड़ती है.

कितनी है कॉलेज की फीस?

Glion इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की फीस आम कॉलेजों से काफी ज्यादा है. यहां पहले साल की अंडरग्रेजुएट कोर्स की फीस CHF 26,100 से 27,800 के बीच होती है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 24 से 26 लाख रुपये होती है. वहीं ग्रेजुएट कोर्स की फीस CHF 28,200 से लेकर 53,600 तक जाती है, यानी करीब 26 लाख से 51 लाख रुपये.

इसके अलावा स्टूडेंट्स को रहने, खाने, यूनिफॉर्म, किताबें और इंटरनेशनल एक्सपीरियंस जैसे खर्चों के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है. अगर कुल मिलाकर देखें तो नीसा की पूरी पढ़ाई पर ₹1 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया होगा.

क्या है नीसा का अगला प्लान?

नीसा देवगन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ फोटोज शेयर करती हैं. अब जब उन्होंने पढ़ाई पूरी कर ली है, तो फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या वो बॉलीवुड में कदम रखेंगी या फिर अपने हॉस्पिटैलिटी करियर को आगे बढ़ाएंगी.

सोशल मीडिया पर फैन्स की बधाई

नीसा की ग्रेजुएशन सेरेमनी के वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. कोई उन्हें ‘बॉर्न स्टार’ बता रहा है तो कोई उनकी सादगी और स्टाइल की तारीफ कर रहा है.

यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading