कभी Apple के दीवाने थे चीन के लोग, अब इस एंड्रॉयड फोन के हुए कायल, ऐपल स्टोर पर लगा ताला


Last Updated:

Canalys के अनुसार, दूसरे क्वार्टर में Huawei ने 18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिससे Xiaomi 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर आ गया.

कभी Apple के दीवाने थे चीन के लोग, अब इस एंड्रॉयड फोन पर फ‍िदा, ऐपल स्टोर बंद
हाइलाइट्स

  • Huawei ने चीन के स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान हासिल किया.
  • Apple ने Dalian में अपना एक रिटेल स्टोर बंद किया.
  • Xiaomi 17% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर आया.
नई द‍िल्‍ली. Apple के प्रोडक्‍ट का साम्राज्‍य भले ही दुन‍ियाभर में आगे बढ रहा हो, पर चीन में इसकी मांग घटती जा रही है. और यही वजह है क‍ि चीन के Dalian में कंपनी ने अपने एक रिटेल स्टोर को बंद करने का फैसला किया है. चीन में इस स्‍टोर को कंपनी सीधे मैनेज करती है. दरअसल, कंपनी ने यह कदम iPhone की बिक्री में गिरावट के बीच उठाया है. जबक‍ि, दूसरी ओर Huawei Technologies ने दूसरी तिमाही में चीन के स्मार्टफोन बाजार में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. कभी ऐपल के आईफोन के दीवाने चीनी अब Huawei के प्रोडक्‍ट्स पर फ‍िदा हो गए हैं. Apple की वेबसाइट पर बताया गया है क‍ि उत्तरपूर्वी शहर के प्रमुख Parkland शॉपिंग सेंटर में मौजूद ऐपल स्‍टोर को 9 अगस्त को बंद क‍िया जाएगा. इसके बाद इस शहर में केवल एक ही ऐपल स्टोर बचेगा.

पिछले साल, Apple के पास ग्रेटर चाइना क्षेत्र में 57 स्टोर थे, जिसमें मुख्य भूमि, हांगकांग, मकाऊ और ताइवान शामिल हैं. वैसे भले ही ऐपल एक जगह अपने स्‍टोर को बंद कर रहा है, पर वह 16 अगस्त को शेनझेन में अपना तीसरा स्टोर खोलने की तैयारी में है.

स्‍थानीय ब्रांड से कड़ी प्रतिस्पर्धा
चीन में Apple को स्थानीय ब्रांडों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. Canalys की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, Huawei ने दूसरी तिमाही में बिक्री में गिरावट के बावजूद स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से जून की तिमाही में Huawei का बाजार हिस्सा 18 प्रतिशत था. कंपनी ने 12.2 मिलियन स्मार्टफोन भेजे, जो पिछले साल के 10.6 मिलियन यूनिट्स से अधिक है.

पिछले साल दूसरी तिमाही में बाजार की अग्रणी कंपनी Vivo को दूसरे स्थान पर धकेल दिया गया. Canalys के अनुसार, कंपनी के 11.8 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट ने उसे 17 प्रतिशत का बाजार हिस्सा दिया. शेनझेन स्थित Oppo तीसरे स्थान पर रहा. इसके 10.7 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट ने उसे 16 प्रतिशत का बाजार हिस्सा दिया. बीजिंग स्थित Xiaomi चौथे स्थान पर रहा, जिसका बाजार हिस्सा 15 प्रतिशत या 10.4 मिलियन यूनिट्स था, यह उसका लगातार आठवां तिमाही वृद्धि था. Apple ने शीर्ष पांच में जगह बनाई, 10.1 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट के साथ, जिससे उसे लगभग 15 प्रतिशत का बाजार हिस्सा मिला.

hometech

कभी Apple के दीवाने थे चीन के लोग, अब इस एंड्रॉयड फोन पर फ‍िदा, ऐपल स्टोर बंद



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading