25 साल पुरानी स्प्लेंडर से शोरूम पहुंचे बाप-बेटा, कंपनी ने फ्री में दे दी 13 लाख की बाइक, जानें क्यों


Last Updated:

Hero MotoCorp ने 25 साल पुरानी Splendor से मंगलौर से लद्दाख यात्रा करने वाले बाप-बेटे को 13 लाख की Centennial Edition बाइक गिफ्ट की. यह बाइक Karizma XMR पर आधारित है और भारत में केवल 100 यूनिट्स हैं.

स्प्लेंडर से शोरूम पहुंचे बाप-बेटा, कंपनी ने फ्री में दे दी 13 लाख की बाइक
हाइलाइट्स

  • बाप-बेटे ने 25 साल पुरानी Splendor से लद्दाख यात्रा की.
  • Hero MotoCorp ने उन्हें 13 लाख की Centennial Edition बाइक गिफ्ट की.
  • भारत में केवल 100 यूनिट्स वाली स्पेशल एडिशन बाइक.
नई दिल्ली. Hero Splendor भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है और कई सालों से नंबर 1 पर कब्जा रखा है. Splendor काफी सस्ती, बेहद भरोसेमंद और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक है. यह बाइक किसी भी इलाके और मौसम में शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. इसका मेंटनेंस भी काफी कम है. अब हाल ही में एक हीरो स्प्लेंडर ओनर को कंपनी ने 13 लाख की ब्रांड न्यू बाइक गिफ्ट की है. पर क्यों? आइए जानते हैं.

25 साल पुरानी स्प्लेंडर से पहुंचे लद्दाख
एक बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी 25 साल पुरानी Splendor के साथ एक अद्भुत कारनामा किया, जिससे इंप्रेस होकर कंपनी ने इस जोड़ी को 13 लाख रुपये की Hero बाइक देने का फैसला किया. बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी 25 साल पुरानी Hero Splendor के साथ मंगलौर से लद्दाख का सफर तय किया, जो कि काफी इंप्रेसिव है,क्योंकि, Splendor एक छोटी कम्यूटर बाइक है. Hero इस यात्रा से बहुत प्रभावित हुआ और जोड़ी को एक सरप्राइज देने का फैसला किया. Hero MotoCorp ने उन्हें Centennial Edition बाइक देने का फैसला किया, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है. बाप-बेटे एक साथ Hero शोरूम में अपनी 25 साल पुरानी Splendor के साथ पहुंची, जहां Centennial Edition बाइक उनका इंतजार कर रही थी.

Hero Centennial Edition

इंडिया में सिर्फ 100 यूनिट्स उपलब्ध
Centennial Edition Hero की एक स्पेशल एडिशन बाइक है, जो काफी रेयर है, भारत में केवल 100 यूनिट्स हैं. यह बाइक Karizma XMR पर आधारित है. स्पेशल एडिशन बाइक Hero MotoCorp के फाउंडर, बृजमोहन लाल मुनजल की 101वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए बनाई गई है. Hero ने इस बाइक के 100 यूनिट्स बनाए. Hero की इंटरनल टीम को इस बाइक के लगभग 25 यूनिट्स मिले. Hero ने बाकी 75 यूनिट्स की नीलामी से 8.6 करोड़ रुपये कमाए. इस जोड़ी को यह बाइक मंगलौर-लद्दाख यात्रा के बाद मिली. यह Hero की ओर से एक बहुत ही दिलचस्प और भावुक पल था.

Karizma XMR पर आधारित बाइक
Centennial Edition Hero Karizma XMR पर आधारित है. हालांकि, स्पेशल एडिशन काफी अनोखा है. इसमें कार्बन फाइबर बॉडी पैनल, Akrapovic एग्जॉस्ट, एल्यूमिनियम स्विंग आर्म, 43mm USD एडजस्टेबल फोर्क्स, Wilbers पूरी तरह से एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक और बहुत कुछ मिलता है. बाइक में वही 210cc इंजन है, लेकिन इसमें ज्यादा पावर और टॉर्क हो सकता है. यह बाइक काफी रेयर है और हर यूनिट की कीमत 13 लाख रुपये है.

homeauto

स्प्लेंडर से शोरूम पहुंचे बाप-बेटा, कंपनी ने फ्री में दे दी 13 लाख की बाइक



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading