apple iphone 17 pro and 17 pro max big camera upgrade launch soon know changes- ऐपल के 17 Pro और 17 Pro Max के कैमरे में होंगे बड़े बदलाव, लॉन्च से पहले सामने आए कई फीचर्स

Apple के iPhone 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब पता चला है कि आने वाले फोन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

- iPhone 17 Pro सीरीज़ में एक नया टेलीफोटो लेंस सेटअप मिलेगा.
- ऐप अपने 17 Pro और प्रो मैक्स के कैमरा सेक्शन में बड़े बदलाव करेगा.
- कैमरा सॉफ्टवेयर में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है.
ये कैमरा अपग्रेड मौजूदा iPhone 16 Pro Max के 5x ऑप्टिकल ज़ूम के मुकाबले में एक बड़ा चेंज होगा. इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिर इसका Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे एंड्रॉयड फ्लैगशिप से कड़ा मुकाबले हो सकता है.
मिलेगी खास ऐप
ये ऐप Apple का जवाब हो सकती है उन थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए जैसे कि Halide, Filmic Pro, और Kino, जो फिलहाल प्रोफेशनल मोबाइल फोटोग्राफरों के बीच पॉपुलर हैं. ये ऐप शायद सिर्फ प्रो मॉडल्स तक सीमित होगी या Final Cut Camera ऐप का एडवांस वेरिएंट हो सकती है.
Apple आमतौर पर हर साल सितंबर में अपने नए iPhone मॉडल्स लॉन्च करता है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17 सीरीज़ भी सितंबर 2025 में लॉन्च की जाएगी. अब देखना ये है कि नए आईफोन किन बदलाव के साथ आएंगे.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.