ऐसी लगी टक्कर कि खुद गैरेज में पहुंच गई कार, यूजर्स तो अब तक पकड़े बैठे हैं सिर

कभी कभी सड़क हादसे ऐसे होते हैं जो डराने के बजाय हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कारें क्रॉसिंग पर आपस में ऐसे भिड़ीं कि न कोई हॉर्न बजा, न कोई ब्रेक दबा बस सीधा क्लाइमेक्स! और तो और, इस हादसे में टक्कर खाई हुई एक कार को इलाज की इतनी जल्दी थी कि वो बिना पूछे सीधा एक मोटर गैराज में जा घुसी. लोगों ने कहा, “इतनी समझदारी अगर इंसानों में हो जाए तो अस्पतालों की लाइनें खत्म हो जाएं.” वीडियो देखकर आप भी हंस पड़ेंगें.
कार एक्सीडेंट के बाद अपने आप गैराज पहुंच गई गाड़ी
वीडियो में नजर आता है कि एक चौराहे पर दो कारें तेजी से आ रही हैं. न किसी ने रफ्तार कम की, न रास्ता दिया. दोनों को शायद मंजिल पर पहुंचने की जल्दी थी या ईगो भारी था. नतीजा ये हुआ कि दोनों गाड़ियों की बीच चौराहे पर ऐसी टक्कर होती है कि वो एक परफेक्ट “T” शेप बना देती हैं. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. टक्कर लगते ही उनमें से एक गाड़ी जैसे रिमोट से कंट्रोल हो रही हो, वो सीधी सड़क किनारे मौजूद एक मोटर गैराज में जा घुसती है. बिना हेल्पलाइन कॉल किए, बिना बीमा क्लेम के इंतजार किए कार खुद ही अपनी सर्विसिंग कराने पहुंच गई. कार को देखकर तो गैराज के कर्मचारी भी घबरा गए होंगे, लेकिन जब देखा होगा कि कार अपने आप स्टेज पर आकर रुक गई है, तो बोले होंगे, “वाह! आज तो गाड़ी खुद चलकर आई है, सिर्फ चाय पूछना बाकी है.”
यह भी पढ़ें: Train Cancelled In August:ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को thesnickercat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मार्केटिंग तगड़ी है, चौराहे पर गैराज बनाया हुआ है. एक और यूजर ने लिखा…अरे अभी ठीक करके देता हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गैराज के मालिक को पता है कि यहां एक्सीडेंट होते ही होते हैं.
यह भी पढ़ें: लाडकी बहना योजना के पैसे फर्जी तरीके से लिए तो क्या होगा, कितनी मिलेगी सजा?
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.