गेम्स ऑफ थ्रोंस फेम ने चखा देसी स्वाद! बेंगलुरु में इडली डोसे के स्वाद के दीवाने हुए एक्टर- वीडियो वायरल

बैंगलोर की गलियों में सिर्फ मसाले ही नहीं महकते, कभी-कभी वेस्टरोस के योद्धा भी दिख जाते हैं. और इस बार ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का वो नाम, जिसने अपनी तलवार से राजाओं की गर्दनें झुका दीं वही ‘किंग्सलेयर’ आम लोगों के बीच बैठा इडली-डोसा खा रहा था. जी हां, मशहूर हॉलीवुड एक्टर निकोलेज कॉस्टर वॉल्डाओ, जो ‘जेमी लैनिस्टर’ के नाम से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं, हाल ही में बैंगलोर के चर्चित रेमेश्वरम कैफे में देखे गए. जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु में इडली डोसा का मजा लेते दिखे गेम्स ऑफ थ्रोन फेम
वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर ने रिकॉर्ड किया, जो खुद को शूट कर रही थीं. जैसे ही उन्होंने कैमरे में देखा कि पीछे की टेबल पर जो शख्स इडली-डोसे का आनंद ले रहा है, वो और कोई नहीं बल्कि खुद जेमी लैनिस्टर हैं, तो उनका हैरान होना लाजमी था. ब्लैक शर्ट, कैप और एक बेहद सिंपल लुक में निकोलेज वहां बैठकर बिना किसी तामझाम के अपना ब्रेकफास्ट कर रहे थे. यूजर्स इस वीडियो को देखकर दंग हैं. कमेंट्स में कोई लिख रहा है “बैंगलोर में GOT चल रहा है क्या?”, तो कोई कह रहा है “किंग्सलेयर भी साउथ इंडियन खाने का फैन निकला.”
भारत के खाने की दीवानी है पूरी दुनिया
रेमेश्वरम कैफे बैंगलोर में अपने खास फ्लेवर और साउथ इंडियन फूड के लिए काफी मशहूर है. लेकिन इस बार मसाले से ज्यादा चर्चा इस बात की है कि वहां ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का हीरो थाली सजाकर बैठा मिला. वैसे भी ये कोई नई बात नहीं है कि कोई विदेशी मेहमान भारतीय खाने का दीवाना ना हो. बहुत से विदेशियों ने तो भारत के लोगों को लकी बताया है क्योंकि भारत के पास दुनिया का सबसे अच्छा खाना है. बहरहाल वीयो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को thehappeninglifestyle नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई संभलकर रहना, कन्नड़ तो आती है न? एक और यूजर ने लिखा…साउथ के खाने का दीवाना तो ये भी निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बेंगलुरु में कोई शूटिंग चल रही है?
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.