elon musk x ai new model grok4 top 5 features change everything super intelligent- क्या-क्या कर सकता है Grok4, एलन मस्क ने बता दिया सबकुछ, इसकी स्मार्टनेस पर यकीन करना मुश्किल

ग्रोक-4 को $300/महीने (लगभग ₹25,000) के “प्रो” सब्सक्रिप्शन के साथ X प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है…
Coding: Grok 4 में एक Code-Focused वर्जन भी है, जिसे Grok 4 Code कहा जा रहा है. इसका मतलब है कि ये खासतौर पर कोडिंग के लिए तैयार किया गया AI मॉडल है. GitHub Copilot या ChatGPT कोड Interpreter की तरह, Grok 4 Code आपके लिए पूरा प्रोग्राम या फंक्शन लिख सकता है-बस आपको बताना होगा कि क्या चाहिए.
Multimodal: मल्टीमोडाल का मतलब होता है कि AI मॉडल सिर्फ लिखा हुआ ही नहीं, बल्कि फोटो ऑडियो और वीडियो जैसी अलग-अलग चीजों को एक साथ समझ और प्रोसेस कर सकता है. Grok 4 अब लिखे हुए टेक्स्ट और साथ में दी गई इमेज को मिलाकर समझ सकता है. Tom’s Guide की रिपोर्ट के मुताबिक, भविष्य में Grok 4 वीडियो भी प्रोसेस कर पाएगा.
DeepSearch: ये एक ऐसा टूल है जो Grok 4 को रियल-टाइम (यानी लाइव) इंटरनेट से जानकारी लेने की ताकत देता है. खासतौर पर ये Elon Musk की सोशल मीडिया साइट X से ताज़ा और अपडेटेड जानकारी निकाल सकता है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.