हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की Hero Xtreme 125R, शानदार माइलेज और लुक्स.


Last Updated:

Hero Xtreme 125R में नया डेवेलप किया गया 125cc एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है. यह फर्स्ट इन सेगमेंट इंजन है जो 11.4 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर…और पढ़ें

X

Hero

Hero Xtreme 

हाइलाइट्स

  • हीरो एक्सट्रीम 125R में 125cc एयर कूल्ड इंजन है.
  • यह बाइक 66 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
  • बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है.

आजमगढ़: मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां उपलब्ध हैं जो अपने बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ एक अच्छा माइलेज भी दे रही हैं और ये गाड़ियां लोगों को खूब पसंद भी आ रही हैं. ऐसे में अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में हैं जो अच्छे माइलेज के साथ-साथ एक अट्रैक्टिव और स्पोर्टी लुक्स में उपलब्ध हो तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है. देश की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट में एक बेहतरीन स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल उतारी है, जो लुक्स के साथ-साथ माइलेज में भी दमदार है.

इन बाइक को देगी दमदार टक्कर

हीरो मोटोकॉर्प ने 125cc की रेंज में अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R को मार्केट में उतारा है जो बेहतरीन लुक के साथ तगड़ा माइलेज भी देती है. यह बाइक 125cc सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक मानी जा रही है. कंपनी ने इसे 125cc सेगमेंट में बिक रही टीवीएस राइडर 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी स्पोर्टी बाइक्स के टक्कर में उतारा है. हीरो एक्सट्रीम 125 आर की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये तय की गई है. इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स दिया गए हैं जो 125cc की किसी और बाइक में नहीं मिलते हैं.

पावरफुल सेफ्टी फीचर

यह 125cc की पहली बाइक है जिसमें डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस भी दिया जा रहा है. कंपनी इसके सस्ते मॉडल को इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) जैसा फीचर भी दे रही है, जबकि टॉप मॉडल में डिस्क ब्रेक के साथ ABS मिलेगा यानी कंपनी ने इस बाइक में राइडर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है. हीरो एक्सट्रीम 125आर का डिजाइन काफी स्पोर्टी रखा है.

स्पोर्टी लुक

टीवीएस राइडर को चुनौती देने के लिए इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट सेटअप साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इसके अलावा सस्पेंशन सेटअप में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ पीछे शोवा का मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है. फ्रंट से लेकर एंड तक बाइक का पूरा डिजाइन शार्प और मस्कुलर है. वहीं पीछे की तरफ सीट थोड़ी छोटी और स्टेपअप डिजाइन में है जिससे बाइक के स्पोर्टी लुक को और अधिक निखार मिलता है.बाइक में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और पीछे टायर हगर भी दिया गया है. 3 कलर ऑप्शन में आई इस बाइक में ब्लिंकर्स भी एलईडी में हैं.

एयर कूल्ड इंजन

हीरो ने एक्सट्रीम 125आर में नया डेवेलप किया गया 125cc एयर कूल्ड इंजन लगाया है. यह फर्स्ट इन सेगमेंट इंजन है जो 11.4 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है. यह बाइक IBS और ABS दोनों में उपलब्ध है. आजमगढ़ में इस बाइक की IBS मॉडल की कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ABS मॉडल को 99,500 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं.

homeauto

स्पोर्टी लुक्स के साथ बेहतरीन माइलेज देती है हीरो की ये बाइक, जानिए कीमत



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading