
नई दिल्ली. टीवीएस कंपनी देश का पहला CNG स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो टीवीएस जुपिटर ही होगा. यह पहले से ही देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और कंपनी के टॉप सेलिंग स्कूटरों में से एक है. अब कंपनी इसके CNG वर्जन (TVS Jupiter CNG) को लॉन्च करने की योजना बना रही है. सीएनजी वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इस स्कूटर को लाया जा रहा है. दावा किया गया है कि टीवीएस जुपिटर सीएनजी 226 किलोमीटर का माइलेज देगा, जो अपने आप में खास है. आइए जानते हैं इस स्कूटर की विशेषताओं के बारे में विस्तार से.
Jupiter CNG कब होगा लॉन्च?
टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया था. उम्मीद है कि यह 2026 के मध्य तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे दुनिया के पहले CNG स्कूटर के रूप में पेश किया जाएगा.
डिजाइन और रेंज
कॉन्सेप्ट मॉडल के अनुसार CNG टैंक को सीट के नीचे बहुत सफाई से लगाया गया है. हालांकि, टैंक की वजह से स्कूटर में मिलने वाली डिग्गी की जगह (बूट स्पेस) थोड़ी कम होगी. यह स्कूटर 1.4 किलोग्राम के CNG टैंक के साथ आएगा और 1 किलोग्राम CNG में 84 किलोमीटर तक चल सकेगा.
बायो-फ्यूल टेक्नोलॉजी
यह स्कूटर CNG कारों की तरह बायो-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जिसका मतलब है कि यह पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकेगा. इसमें एक छोटा 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी होगा, जो स्कूटर के फ्लोरबोर्ड में लगा होगा. टीवीएस का दावा है कि जुपिटर सीएनजी की पेट्रोल और CNG को मिलाकर कुल रेंज 226 किलोमीटर होगी.
फिलिंग और इंजन
CNG भरने वाला नॉजल और प्रेशर गेज डिग्गी के अंदर मौजूद होंगे और इसका मतलब है कि CNG भरवाने के लिए ग्राहकों को सीट खोलनी होगी. वहीं, पेट्रोल भरने वाला नॉजल सामने के एप्रन एरिया में ही रहेगा.
इंजन और फीचर्स
टीवीएस जुपिटर सीएनजी में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7.1 bhp की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क देगा. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में यह CNG स्कूटर सामान्य जुपिटर स्कूटर की तरह ही होगा, लेकिन इसमें CNG की बैजिंग (लोगो) लगी होगी. कंपनी सीएनजी पावर्ड स्कूटर के लिए नए कलर ऑप्शन और बॉडी ग्राफिक्स भी ला सकती है. इसमें सेगमेंट में मिलने वाले सभी आधुनिक तकनीकी फीचर शामिल होंगे.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.








