
SSC CGL 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीजीएल परीक्षा 2025 (SSC CGL 2025) को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह की गड़बड़ी करने को लेकर चेतावनी दी है. आयोग ने स्पष्ट किया है की परीक्षा के दौरान हैकिंग, रिमोट, टेकओवर या किसी प्रकार की अनियमित गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
ऐसे मामले में आरोपी पाए जाने वाले उम्मीदवार को डिबार किया जाएगा. बता दें, एसएससी सीजीएल की परीक्षा 2025, देशभर में 12 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित हो रही है. आयोग के अनुसार, सभी केंद्रों में प्रत्येक परीक्षार्थी टर्मिनल पर गतिविधियों की निगरानी के लिए डिजिटल सुरक्षा सुविधा लागू की गई है. इसका उद्देश्य परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है.
गड़बड़ी पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 10 सितंबर को भी एडवाइजरी जारी की थी. उस एडवाइजरी के अनुसार, तकनीकी निगरानी के दौरान अगर किसी गड़बड़ी का पता चलता है तो उम्मीदवार की परीक्षा तुरंत रोकी नहीं जाएगी, बल्कि उसे परीक्षा देने दी जाएगी क्योंकि ऐसा करने पर अन्य ईमानदार उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान परेशानी हो सकती है. हालांकि, परीक्षा के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर उम्मीदवार के अंक नहीं जोड़े जाएंगे और दोषी उम्मीदवार को परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा.
हैकिंग और रिमोट टेकओवर पर विशेष सावधानी
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से यह भी बताया गया है कि कुछ केंद्रों पर उम्मीदवारों के सिस्टम पर रिमोट, टेकओवर और हैकिंग के प्रयास सामने आए हैं. इसे लेकर आयोग ने स्पष्ट किया है की परीक्षा समाप्त होने के बाद डिजिटल जांच के आधार पर दोषी उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई कर सजा दी जाएगी. इसके साथ ही जो केंद्र गड़बड़ी में मदद करेंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सभी उम्मीदवारों से कहा है कि वह परीक्षा नियमों का सख्त पालन करें और किसी भी अनियमित गतिविधि में शामिल न हो. वहीं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने की प्रतिबद्धता पर भी जोड़ दिया है.
देश भर में चल रही एसएससी परीक्षा 2025
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में यह भी स्पष्ट किया है कि देशभर में एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 सुचारू रूप से चल रही है. एसएससी के अनुसार अभी तक 2,435 शिफ्ट में से सिर्फ 25 शिफ्ट्स रद्द हुई है. इन शिफ्ट्स के रद्द होने से 7,705 उम्मीदवार प्रभावित हुए है. वहीं एसएससी सीजीएल के टीयर 1 की परीक्षा 26 सितंबर तक 227 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
                                                Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

 Ajay Kumar Verma
Ajay Kumar Verma






