Video: सांड को भी पसंद है नीला ड्रम! सिर में फंसा तो मचा बवाल, 5 लोगों ने खींचा तब भी नहीं निकला, वीडियो वायरल

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक आवारा सांड के सिर में नीला ड्रम फंस गया. ड्रम फंसा होने की वजह से सांड बाजार के बीचोंबीच इधर-उधर दौड़ता रहा, जिससे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर तक पूरा बाजार दहशत में रहा.
10 मिनट की मशक्कत के बाद निकाला सिर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना नगरपालिका कार्यालय के सामने हुई. अचानक सांड के सिर में ड्रम फंस गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर भागने लगा. लोग उसे दूर से देखते रहे, क्योंकि पास जाने की किसी में हिम्मत नहीं थी. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और राहगीरों ने सुरक्षित जगह तलाश ली.
वायरल वीडियो राजस्थान की सीकर जिले का है यहां एक आवारा सांड के सिर में नीला ड्रम फंस गया, जिससे वह बाजार में इधर-उधर घूमता रहा. करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद उसके सिर से ड्रम बाहर निकाला. pic.twitter.com/hiDxUCY1I9
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 9, 2025
करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद स्थानीय युवकों ने साहस दिखाया. कई लोगों ने मिलकर सांड को घेरने और काबू में करने की कोशिश की. आखिरकार अथक प्रयासों के बाद ड्रम को सांड के सिर से निकाला गया. ड्रम निकलते ही वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और तालियां बजाईं.
आवारा पशुओं से इलाके के लोग दहशत में
खासकर बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग हमेशा दहशत में रहते हैं. आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठते नजर नहीं आते. लोगों का कहना है कि नगरपालिका और जिला प्रशासन केवल दावे करते हैं, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं होती. अगर समय रहते आवारा पशुओं को नियंत्रित नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.
श्रीमाधोपुर की यह घटना भले ही हंसी-मजाक में देखी जा रही हो, लेकिन यह चेतावनी भी है कि आवारा पशुओं की समस्या को हल करना अब जरूरी हो गया है. वरना प्रशासन की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.