Video: डंडा उठा तोड़ दिए क्लासरूम के शीशे, लड़की ने एग्जाम हॉल के बाहर काटा बवाल, वीडियो वायरल

Uproar Not Getting Entry: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती गुस्से में कॉलेज की इमारत में तोड़फोड़ करती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब वह एग्जाम हॉल में मात्र तीन मिनट लेट पहुंची और गेट बंद हो चुका था. एंट्री न मिलने से नाराज होकर उसने हंगामा करना शुरू कर दिया.
लड़की ने गुस्से में तोड़फोड़ शुरु की
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़की जींस और शर्ट पहने हुए है और हाथ में डंडा लेकर कॉलेज के शीशों पर पत्थर चला रही है. वह गुस्से में बार-बार चिल्ला रही है और सीढ़ियों पर इधर-उधर दौड़ती भी नजर आ रही है. इस दौरान आसपास कई छात्र और लोग खड़े हैं, लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता. बल्कि ज्यादातर लोग मोबाइल निकालकर उसकी हरकतों की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं.
Kalesh over college didn’t let this girl to sit in the exam hall cos she was 3 minute late: pic.twitter.com/Cvqkg5WjwX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 7, 2025
जानकारी के मुताबिक, लड़की का गुस्सा इसलिए फूटा क्योंकि एग्जाम हॉल में पहुंचने का समय खत्म हो गया था और कॉलेज प्रशासन ने नियमों के तहत उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. सिर्फ तीन मिनट लेट होने पर एंट्री न मिलने से वह भड़क उठी और गुस्से में तोड़फोड़ करने लगी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है. न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि घटना किस कॉलेज में हुई है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कुछ लोग लड़की के गुस्से को अनुचित बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पढ़ाई के बजाय इस तरह का व्यवहार गलत है. वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि केवल तीन मिनट की देरी पर एग्जाम से वंचित करना भी कठोर नियम है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.