Video: अनिरुद्धाचार्य से महिला ने पूछा- बच्चे का नाम क्या रखूं? जवाब सुनकर हंसी भी आएगी और गुस्सा भी, देखें वीडियो

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया है. अनिरुद्धाचार्य जो उत्तर प्रदेश में स्थित वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक हैं और उनकी कथाओं में भारी मात्रा में लोग आते हैं और उनसे कुछ प्रश्न भी पूछते हैं. वीडियो में देखा गया कि एक महिला अनिरुद्धाचार्य से एक प्रश्न पूछती हैं, जिसका उत्तर सुनकर आपको हंसने से कोई नहीं रोक सकता है.
देखिए वायरल मजेदार वीडियो
बता दें कि अनिरुद्धाचार्य की कथाओं में हास्य, ज्ञान और आध्यात्मिकता का मिश्रण होता है, जो उन्हें युवाओं और बुजुर्ग दोनों के बीच लोकप्रिय बनाता है. वीडियो में भी देखा गया कि महिला अनिरुद्धाचार्य से प्रश्न करती हैं कि मेरा दो साल का बेटा है और मैं उसका नाम डिसाइड नहीं कर पा रही हूं.
Guru Ji can never be serious 😂 pic.twitter.com/uMiLnRANSK
— Mehwish (@MyWishIsUs) September 7, 2025
वह गुरुजी से अनुरोध करती हैं कि वे उनके बेटे का कोई अच्छा नाम बताए. इस पर गुरुजी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि गोपाल नाम रख दो. महिला जवाब देती है कि बोला जाता है कि भगवान के नाम नहीं रखना चाहिए, जिसपर गुरुजी तुरंत एक प्रतिक्रिया देते हैं.
टॉमी रख लो या शेरू रख लो नाम- अनिरुद्धाचार्य
गुरुजी महिला को कहते हैं कि गोपाल भगवान का नाम अगर तुम्हें अच्छा नहीं लगा तो टॉमी रख लो या शेरू रख लो. उनकी इस बात पर कथा में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है. कई लोग इस पर फनी कमेंट्स कर रहें हैं.
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. गुरुजी की कथाओं में ऐसे कई किस्से देखने को मिलते है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपने आपको हंसने से रोक नहीं पाएगा.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.