AC blast in faridabad kills 3 people never do these mistakes with your Air condition get heat in summer short circuit-फरीदाबाद में AC में ब्लास्ट होने से 3 की मौत, आप न करें ये गलतियां जिससे लग सकती है आग, होता है शॉर्ट सर्किट


गर्मी में अक्सर AC में विस्फोट जैसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जो काफी डरावनी और खतरनाक होती हैं. AC ब्लास्ट का मतलब है कि AC से आग लगना, धुआं निकलना या उसमें से धमाका होना. इसी बीच फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी के एक मकान में एसी में आग लग गई. आग स्प्लिट एसी के आउटडोर यूनिट में लगी थी, जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया. आग इतनी बढ़ गई कि घर के अंदर दम घुटने से पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. वहीं बेटे की हालत गंभीर है. ये समस्या आम नहीं है, लेकिन लापरवाही या तकनीकी खराबी के कारण हो सकती है. इसलिए समझना होगा कि AC ब्लास्ट क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

इलेक्ट्रिकल समस्या- AC में ज्यादा करंट या वायरिंग की खराबी से शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इससे AC के अंदर तापमान बढ़ जाता है और आग लग सकती है.

गैस लीकेज- AC में इस्तेमाल होने वाली रेफ्रिजरेंट गैस अगर लीक हो जाए और कहीं चिंगारी से टकरा जाए तो विस्फोट हो सकता है. गैस लीक की वजह से भी AC में आग लग सकती है.

ओवरहीटिंग- AC लगातार ज्यादा समय तक चलने से उसका मोटर और दूसरे पार्ट्स गर्म हो जाते हैं. अगर गर्मी ज़्यादा बढ़ जाए तो ये आग का कारण बन सकता है.

देखभाल न करना- समय पर सर्विस न करवाने से AC में धूल जमा हो जाती है, वायर ढीले हो सकते हैं, कूलेंट लीक हो सकता है. ये सभी बातें AC ब्लास्ट का खतरा बढ़ाती हैं.

गलत या नकली पार्ट्स का इस्तेमाल-असली पार्ट्स की जगह सस्ते और नकली पार्ट्स लगाने से AC की परफॉर्मेंस खराब हो जाती है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.

एयर फिल्टर ब्लॉक होना- अगर एयर फिल्टर साफ न किए जाएं तो एयर फ्लो रुक जाता है. इससे मोटर पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है और AC में खराबी या ब्लास्ट हो सकता है.

वोल्टेज में उतार-चढ़ाव- बिजली की सप्लाई में उतार-चढ़ाव से AC के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स खराब हो सकते हैं. ये भी ब्लास्ट का एक कारण बन सकता है.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading