Samsung Galaxy S25 FE competes with pixel 9a oneplus 13s get 7 year software update- 7 साल तक चलाएंगे फिर भी पुराना नहीं होगा Samsung Galaxy S25 FE, मिलता है हाई-क्वालिटी कैमरा

Samsung ने Galaxy S25 FE को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. फोन में 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Exynos 2400 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 4,900mAh बैटरी मिलती है. जानें कीमत, फीचर्स और खास बातें.

Galaxy S25 FE में 6.7-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट है. फोन का डिजाइन प्रीमियम है जिसमें ग्लास फिनिश और एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है.
सैंमसंग Galaxy S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 8MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी हाई-क्वालिटी फ्रंट कैमरा मौजूद है.
पावर के लिए फोन में 4,900mAh बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि कम्पैटिबल एडॉप्टर से फोन को सिर्फ 30 मिनट में 65% तक चार्ज किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि इसे अलग से लेना होगा. इसकी मोटाई सिर्फ 7.4mm है और वजन 190 ग्राम है, जिससे यह हाथ में काफी हल्का और स्लीक महसूस होगा.
कितनी है कीमत?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में Galaxy S25 FE की शुरुआती कीमत $650 (लगभग ₹57,300) रखी गई है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत $710 (लगभग ₹62,600) है. भारतीय कीमत और सेल की तारीख का ऐलान कंपनी जल्द ही करेगी. साथ ही, इस स्मार्टफोन के साथ 6 महीने का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.