Today Chandra Grahan 2025 Time: चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जानें समय, सूतक काल और ग्रहण में क्या नहीं करें

Today Chandra Grahan 2025 Time: साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण Blood Moon आज रविवार, 7 सितंबर को लगने वाला है. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा यानी भारत पर इसका प्रभाव पड़ेगा और सूतक काल भी मान्य होगा. ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 26 मिनट की रहेगी और इस दौरान लोगों को कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ेगा, जिससे कि ग्रहण का दुष्प्रभाव ना पड़े.
साल के अंतिम चंद्र ग्रहण को ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत ही अशुभ माना जा रहा है. इसलिए ग्रहण के दौरान ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव आप पर पड़े. बता दें कि, चंद्र ग्रहण शनि देव की राशि कुंभ में लगेगा जिसकी शुरुआत रात 9:58 पर होगी. वहीं देर रात 1:28 पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा.
चंद्र ग्रहण का सूतक कब लगेगा (Sutak Kaal Ka Samay )
चंद्र ग्रहण की शुरुआत भले ही रात लगभग 10:00 बजे होगी. लेकिन चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले ही इसका सूतक लग जाता है. इसलिए दोपहर 12:58 से ही सूतक काल की शुरुआत हो जाएगी. सूतक शुरू होते ही मंदिर के पट बंद हो जाएंगे और पूजा पाठ जैसे कार्य संपन्न नहीं होंगे.
चंद्र ग्रहण सूतक, स्पर्श, खग्रास, मध्यकाल और मोक्ष काल का समय |
7 सितंबर को चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 9:58 से होगी |
सूतक काल दोपहर 12:58 पर शुरू होगा |
ग्रहण का स्पर्श रात 11:09 पर रहेगा |
खग्रास रात 11:01 पर शुरू होगा |
ग्रहण चंद्र ग्रहण का मध्यकाल रात 11:42 पर रहेगा |
चंद्र ग्रहण का मोक्ष काल रात 12:23 तक रहेगा |
खग्रास देर रात 01:23 समाप्त होगा |
देर रात 1:27 पर चंद्र ग्रहण समाप्त हो जाएगा |
चंद्र ग्रहण में क्या नहीं करें (Grahan Ke Samay Kya Na Kare)
मान्यता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. इसलिए इस समय देवी-देवताओं की मूर्ति को स्पर्श करना और पूजा पाठ करना वर्जित होता है. ग्रहण लगने से पहले पूजाघर का कपाट बंद कर दें या फिर देवी देवताओं की मूर्ति को लाल या पीले कपड़े से ढक दें.
जिस दिन चंद्र ग्रहण लगता है उस दिन पेड़ पौधों को स्पर्श करने से बचना चाहिए वरना इससे दोष लगा सकता है. खासकर पवित्र पेड़ पौधे जैसे- तुलसी, पीपल, बरगद, केला और शमी आदि जैसे पेड़-पौधों को छूने से बचे.
ग्रहण का सूतक लगते ही भोजन पकाने से बचना चाहिए. पहले से पके हुए भोजन या खाद्य पदार्थों पर तुलसी के पत्ते डाल दें. वहीं ग्रहण लगने के बाद भोजन न करें.
चंद्र ग्रहण के दौरान दंपति को संबंध बनाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. साथ ही ग्रहण के दौरान झगड़ा या वाद विवाद से भी दूर रहें.
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं सभी लोगों को ग्रहण में बाल-दाढ़ी बनवाने या नाखून काटने जैसे कार्य नहीं करने चाहिए.
यदि आवश्यक ना हो तो ग्रहण की अवधि में घर के बाहर या फिर खाली सुनसान जगहों पर न जाएं.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण का सूतक कितने बजे लगेगा, जानें स्पर्श, मध्यकाल और मोक्ष काल का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.