oneplus 15 feature leaked no hasselblad camera but companys own detailmax lens battery super power-OnePlus 15 के फीचर्स लीक, हर बार से एकदम अलग होने वाला है कैमरा, बैटरी की पावर का भी नहीं कोई मुकाबला

OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स लीक हो चुके हैं. नया स्मार्टफोन DetailMax कैमरा इंजन के साथ आएगा, जो ज्यादा रियलिस्टिक तस्वीरें और बेहतर क्लैरिटी देगा.

उन्होंने बताया कि OnePlus अब अपना खुद का इमेज इंजन ला रहा है, जिसे DetailMax Engine नाम दिया गया है. यह नया इंजन फोटोज़ में बेहतर क्लैरिटी और ज्यादा रियलिस्टिक कलर्स देने के लिए डिजाइन किया जा रहा है. अभी ये शुरुआती प्रोटोटाइप फेज़ में है, लेकिन कंपनी को भरोसा है कि OnePlus 15 लॉन्च होने तक यह पूरी तरह तैयार होगा.
कैमरे के अलावा, डिस्प्ले को लेकर भी दिलचस्प जानकारी सामने आई है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 15 में 6.78-इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेज़ोलूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. डिस्प्ले पैनल BOE का तीसरी पीढ़ी का ‘Oriental Display’ होगा, जिसे अब तक का सबसे बेहतर स्क्रीन माना जा रहा है.
बैटरी की बात करें तो फोन में 7,000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी मिल सकती है, साथ ही 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा. ये फीचर्स फोन को पावर और बैकअप दोनों के मामले में और भी मज़बूत बनाएंगे. OnePlus 15 न सिर्फ अपने दमदार हार्डवेयर बल्कि खुद के बनाए DetailMax कैमरा इंजन की वजह से भी खास बनने वाला है. अब देखना यह है कि लॉन्च के वक्त यह नया फ्लैगशिप कितना असरदार साबित होता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.