Motorola Edge 60 Neo Moto G06 and Moto G06 Power launched at ifa 2025 know specifications and price-एक दो नहीं, आ गए मोटोरोला के 3 शानदार फोन, प्रोसेसेर, बैटरी और रैम, सब है एक से बढ़ कर एक

मोटोरोला ने IFA 2025 में Edge 60 Neo, Moto G06 और Moto G06 Power स्मार्टफोन पेश किए हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7,000mAh तक की बैटरी, Android 15 और MIL-STD सुरक्षा जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. जानिए कीमत…और पढ़ें

मोटोरोला Edge 60 Neo- मोटो एज 60 Neo में 6.36 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है. ये फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है.
मोटो G06 और Moto G06 Power में 6.88 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. इसमें MediaTek Helio G81 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. कैमरे के तौर पर प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए Moto G06 में 5,200mAh और Moto G06 Power की 7,000mAh की बैटरी मिलती है. दोनों फोन में Dolby Atmos सपोर्ट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, और लेटेस्ट Android 15 पर बेस्ड Hello UI दिया गया है. बता दें कि फिलहाल इन फोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं हुआ है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.