Video: 27 साल जमीन में गढ़ा रहा प्लास्टिक पाउच, शख्स ने अब निकाला तो उड़ गए होश, देखें वीडियो


Plastic Packing: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बताता है कि उसके घर की पाइपलाइन फूट गई थी, जिसकी वजह से वहां खुदाई करनी पड़ी. खुदाई के दौरान मिट्टी के अंदर से एक पैकिंग निकली. जब उसे साफ करके देखा गया तो पता चला कि वह जलानी जलजीरा मसाले की पैकिंग थी.

27 साल के बाद पैकिंग जस की तस

पैकिंग पर लिखी जानकारी ने सबको हैरान कर दिया. उस पर मैन्युफैक्चरिंग डेट मार्च 1997 दर्ज थी और साफ लिखा था कि इसे 12 महीनों के अंदर इस्तेमाल करना है. यानी यह मसाला मार्च 1998 तक एक्सपायर हो चुका था. इसका मतलब यह पैकिंग करीब 27 साल पुरानी है.

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतने साल बीत जाने के बावजूद पैकिंग पर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक आज भी जस की तस है. न उसमें कोई दरार आई, न वह गलकर मिट्टी में मिली और न ही खराब हुई. यह देखकर शख्स ने भी कहा कि यही कारण है कि हमें प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना चाहिए.

वीडियो चर्चा का विषय बना 

वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह इस बात का जीता-जागता सबूत है कि प्लास्टिक आसानी से नष्ट नहीं होता. एक बार इस्तेमाल करने के बाद जब हम प्लास्टिक को फेंक देते हैं तो वह सालों-साल धरती पर बोझ बनकर पड़ी रहती है. धीरे-धीरे यह माइक्रोप्लास्टिक में बदलकर पानी, मिट्टी और हवा को भी प्रदूषित कर देती है.

यह वायरल वीडियो हमें एक अहम संदेश देता है कि अगर 27 साल पुराना प्लास्टिक पैकेट आज भी नई हालत में मिल सकता है तो सोचिए, आने वाले सालों में यह धरती पर कितना बड़ा संकट खड़ा कर सकता है. इसलिए प्लास्टिक से दूरी बनाना ही पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे अच्छा कदम है.





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading