Video: कब होगा गावों का विकास? गर्भवती को डोली में बिठाकर पार करनी पड़ी नदी, वीडियो वायरल

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी के सीतारामराजू जिले में एक दुखद घटना ने एक बार फिर बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां सड़क न होने की वजह से एक गर्भवती महिला को डोली में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया. वीडियो में साफ दिखाया गया है कि रास्ते में कितना पानी भरा हुआ, जिसके चलते महिला को डोली में ले जाया गया.
युवक ऊबड़-खाबड़ रास्ते को पार कर रहे
वीडियो में देखा गया है कि कैसे सभी युवक मिलकर ऊबड़-खाबड़ रास्ते को पार कर रहे हैं. महिला को उन्होंने डोली पर बैठाया हुआ है और डोली को उठाकर खराब और पानी से भरा रास्ता पर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक ओर महिला है, जो कुछ सामान हाथ में लेकर जलमग्न रास्ते को पार कर रही है. इसे देखने के बाद यह समझ आता है कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में जरूरी सुविधाओं की कमी कितनी गंभीर समस्या है.
लोगों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए
लोगों को सड़क न होने की वजह से कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आज गांव में सही सड़क होती तो युवकों को इतनी परेशानी उठाकर महिला को अस्पताल ले जाना न पड़ता. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
लोगों ने कहा कि सड़क जैसी जरूरी सुविधा गांव वालों को जल्द से जल्द देनी चाहिए. वीडियो में देखा गया है कैसे सभी मिलकर डोली में बैठाकर महिला को ले जा रहे हैं. ये खतरनाक साबित भी हो सकता है, क्योंकि रास्ता बेहद ही खराब है, जिस पर चलने से युवकों को दिक्कतें हो रही होंगी.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.