चीन में टेस्ला की बिक्री में गिरावट, BYD से कड़ी टक्कर


Last Updated:

टेस्ला की शंघाई फैक्ट्री से गाड़ियों का शिपमेंट लगातार 7वें महीने गिरा है. चीन में BYD के कारण टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई है. यूरोप में भी बिक्री घटी है.

जिसको कभी मस्क ने कर दिया था खारिज, उस कंपनी ने किया टेस्ला की नाक में दम
नई दिल्ली. चीन स्थित टेस्ला की फैक्ट्री से गाड़ियों का शिपमेंट लगातार 7वें महीने नीचे गिरा है. टेस्ला ने अपनी शंघाई वाली फैक्ट्री से पिछले महीने मॉडल 3 सेडान और मॉडल Y स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की कुल 58459 यूनिट को बाहर भेजा. ये ऐसे समय में हो रहा है जब चीन में इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों की मांग में तेजी देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में चीन के अंदर ऐसी कारों की सेल 42 फीसदी बढ़कर 11.4 लाख हो गई है.

टेस्ला के साथ कम बिक्री की समस्या केवल चीन में नहीं आ रही है. लेकिन चीन में इसकी सेल्स की गिरावट के पीछे बड़ा कारण BYD है. वह कंपनी जिसका कुछ साल पहले तक कोई नाम भी नहीं जानता था. बीवाईडी से जुड़े सवाल पर मस्क ने ही कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि यह कंपनी उनका मुकाबला नहीं कर सकती. गौरतलब है कि अप्रैल महीने में बीवाईडी ने 2025 के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. संभव है कि यह कंपनी अपने सालभर के 55 लाख कारों की डिलीवरी के लक्ष्य को भी आराम से पूरा कर ले.

ये भी पढ़ें- 9-इंच स्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा के साथ Honda ने भारत में लॉन्‍च क‍िया इस SUV का समर एड‍िशन; स‍िर्फ 12.39 लाख कीमत

चार्ली मंगर का हाथ
बीवाईडी को बर्कशायर हैथवे के शीर्ष नेतृत्व वॉरेन बफे का आशीर्वाद प्राप्त है. बफे के अजीज दिवगंत साथी चार्ली मंगर ने ही बर्कशायर हैथवे के लिए 2008 में पहली बार बीवाईडी के शेयर खरीदे थे. उन्होंने तब इस चाइनीज ईवी कंपनी के 22 करोड़ शेयरों पर दांव लगाया था. आज बीवाईडी में बर्कशायर हैथवे की करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी है. चार्ली मंगर अपनी इस खरीद से ताउम्र इतने खुश रहे कि उन्होंने इसे बर्कशायर हैथवे के लिए उनके द्वारा की गई सबसे अच्छी चीज बता दिया था.

पूरे यूरोप में टेस्ला पर संकट
अप्रैल 2025 टेस्ला के लिए यूरोप में बेहद निराशाजनक साबित हुआ, जहां यूके, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्वीडन और स्पेन जैसे प्रमुख बाजारों में कंपनी की कार बिक्री में बड़ी गिरावट देखी गई. यूके में टेस्ला ने केवल 512 गाड़ियां रजिस्टर कीं, जो पिछले साल की तुलना में 62% कम हैं, वहीं जर्मनी में बिक्री 46% घटकर 885 यूनिट्स पर आ गई. डेनमार्क, स्वीडन और नीदरलैंड्स जैसे देशों में बिक्री दो-तिहाई तक गिर गई, जबकि स्पेन में मांग 36% कम रही. खास बात यह रही कि जब अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है, तब टेस्ला की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की गई, और जर्मनी में तो यह चौथा लगातार महीना रहा जब गिरावट जारी रही. वर्ष की शुरुआत से अब तक जर्मनी में टेस्ला की बिक्री में कुल 60% की कमी आई है, जिसकी प्रमुख वजह नई मॉडल Y SUV के उत्पादन की शुरुआत के चलते फैक्ट्रियों में लाइन चेंज के कारण डिलीवरी में आई रुकावट रही.

authorimg

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

जिसको कभी मस्क ने कर दिया था खारिज, उस कंपनी ने किया टेस्ला की नाक में दम



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading