बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, जानें कब होंगे STET और TRE-4 एग्जाम

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी बीच राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी बड़ी घोषणा की है. सरकारी स्कूलों में लंबे समय से खाली पड़े पदों पर बहाली की प्रक्रिया अब तेज हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा यानी TRE-4 से पहले STET (स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा.
सरकार की इस घोषणा से हजारों उम्मीदवारों को राहत मिली है, क्योंकि लंबे समय से STET की मांग हो रही थी. अब यह साफ हो गया है कि बिना STET पास किए, उम्मीदवार 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों की भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे.
STET कब और कैसे होगी परीक्षा?
बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) इस बार STET परीक्षा का आयोजन करेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 से 16 सितंबर तक लिए जाएंगे. यानी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए केवल 9 दिन का मौका मिलेगा.
इसके बाद परीक्षा का आयोजन 4 से 25 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. खास बात यह है कि परीक्षा समाप्त होते ही रिजल्ट जारी करने में ज्यादा देर नहीं होगी. रिजल्ट नवंबर में घोषित कर दिया जाएगा.
TRE-4 का पूरा शेड्यूल
- STET परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार BPSC की चौथे चरण की भर्ती परीक्षा (TRE-4) में शामिल हो पाएंगे.
- TRE-4 परीक्षा तिथि – 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024
- रिजल्ट जारी होने की तिथि – 20 से 24 जनवरी 2025 के बीच
कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?
STET परीक्षा सभी विषयों के लिए आयोजित होगी. यानी चाहे विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी या अन्य कोई विषय हो, सभी के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग परीक्षा देनी होगी. इस बार का नियम साफ है- कक्षा 9वीं से 12वीं तक शिक्षक बनने के लिए STET पास होना अनिवार्य है. केवल वही उम्मीदवार TRE-4 में बैठ पाएंगे जिन्होंने STET क्वालिफाई किया हो.
STET परीक्षा के लिए आवेदन का प्रोसेस
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: STET 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, शिक्षा से जुड़ी डिटेल्स आदि भरें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
स्टेप 5: सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर सेव रखें.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले इंटरप्रेटर को कितनी मिलती है सैलरी, जानें आप कैसे कर सकते हैं यह काम?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.