Video: लग रहा था भाई हार मान जाएगा, हौंसले को सलाम है, ये वीडियो देख मिलेगा मोटिवेशन

Motivation Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हंसी में डाल देते हैं तो कुछ इंस्पायर कर जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी मेहनत और हार न मानने वाली सोच से लोगों का दिल जीत लेता है.
शख्स की मेहनत रंग लाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने दो से तीन पाइप रखे और उन पर खड़े होकर बैलेंस बनाने की कोशिश शुरू की. शुरुआत में जैसे ही वह पाइप पर चढ़ने की कोशिश करता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह बार-बार नीचे गिर जाता है. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और बार-बार कोशिश करता रहा.
लग रहा था भाई हार मान जाएगा,
मगर हौंसले को सलाम है, ऐसे हीयदि जिंदगी में बैलेंस बना लिया जाए
तो क्या ही कहने है। क्या ख्याल है ? pic.twitter.com/H2jLrI5VFT
— Soyyab (@adv_soyyab) September 3, 2025
दो से तीन बार नाकाम रहने के बाद भी शख्स लगातार अपनी कोशिश जारी रखता है. आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाती है और वह पाइप पर बैलेंस बनाकर सफलतापूर्वक खड़ा हो जाता है. यह देखकर वहां मौजूद लोग खुशी से तालियां बजाने लगते हैं और उसकी तारीफ करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वाले यूजर्स भी इस शख्स की लगन और धैर्य की सराहना कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो हमें सिखाता है कि हार मानना नहीं चाहिए. अगर इंसान कोशिश करता रहे तो सफलता जरूर मिलती है. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पॉजिटिविटी का डोज बताया और कहा कि ऐसे वीडियो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. हालांकि वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस छोटे से प्रयास ने हजारों लोगों को प्रभावित कर दिया है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.